ब्रेकिंग
समाजसेवी कन्‍नू लाल के जन्‍म दिन पर धार्मिक स्‍थलों के लिए एक लाख रूपये दान किये जायेगें बिना नंबर और बगैर बीमा के सड़को पर दौड़ रहे नगर परिषद के वाहन एसटीआर - मड़ई वाइल्ड लाइफ पार्क के लिए हेलीकाप्टर सेवा शुरू पीएम आवास योजना में गड़बड़ी, पार्षद ने उजागर किया मामला अतिक्रमण हटाने की मुहिम शुरू, अवैध शराब के अड्डों पर भी कार्रवाई खबर का असर: अवैध शराब पर पुलिस की कार्रवाई, दो महिलाओं से 10 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त सोहागपुर में जुआ खेलते युवकों पर पुलिस की कारवाई, 2190 रुपए जप्त सोहागपुर: घर में अचानक बिगड़ी तबियत, अस्पताल ले जाते ही युवक की मौत — कारण अज्ञात दीपावली पर मुस्लिम विकास परिषद ने बाँटी खुशियाँ, बच्चों को वितरित किए नए कपड़े, चेहरों पर झलकी मुस्क... बाजार में दीवाली की चहल-पहल के बीच भीषण झड़प, दो घायल, लोग दहशत में घर लौटे
देश

कुलभूषण जाधव केस में पाकिस्तान का दांव पड़ा उल्टा, भारत का पलड़ा हुआ भारी

नई दिल्‍ली। क्‍या पाकिस्‍तान कुलभूषण जाधव के मामले में पीछे हटने और भारत के पक्ष को मजबूत करने की कोशिश कर रहे है? लगता तो कुछ ऐसा ही है। पाकिस्‍तान ने पिछले सप्‍ताह अंतरराष्‍ट्रीय कोर्ट में एक फैसले के पक्ष में वोट किया है। दरअसल, इस केस का संदर्भ भारत ने कुलभूषण जाधव के मामले में दिया है। ऐसे में जाधव केस में भारत का पक्ष और मजबूत होना तय माना जा रहा है।

बता दें कि पाकिस्तान में कथिततौर पर जासूसी के आरोप में मौत की सजा दिए गए भारतीय नागरिक जाधव को राजनयिक पहुंच मुहैया न देने के मामले में भारत ने 2004 के अवीना और दूसरे मेक्सिकन नागरिकों के संदर्भ में इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस(आइसीजे) के फैसले का हवाला दिया था। इस मामले में अमेरिका पर वियना कन्वेंशन का उल्लंघन करना का आरोप साबित हुआ था। इस मामले में मौत की सजा पाए अपने नागरिकों तक मेक्सिको को राजनयिक पहुंच नहीं दी थी। पाकिस्तान ने पिछले हफ्ते भारत समेत 68 दूसरे देशों के साथ संयुक्त राष्ट्र के उस प्रस्ताव के समर्थन में वोट किया है, जिसमें कहा गया है कि आइसीजे के अवीना जजमेंट को पूर्ण रूप से और तत्काल लागू किया जाए। गौरतलब है कि 14 साल के बाद भी अमेरिका ने अब तक आइसीजे के आदेश को लागू नहीं किया है।

गौरतलब है कि आइसीजे संयुक्त राष्ट्र की मुख्य न्यायिक शाखा है। आइसीजे में जाधव केस पर फरवरी 2019 में सुनवाई होनी है, जिसने अंतिम फैसला आने तक पाकिस्तान द्वारा जाधव को मौत की सजा देने पर स्टे लगा दिया था। आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि भारत आइसीजे के समक्ष अवीना जजमेंट के समर्थन में पाकिस्तान के वोट देने का मसला भी उठाएगा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!