कोरोना वायरस के आवश्‍यक प्रबंधन हेतु जिला स्‍तरीय टेलीमेडिसिन स्‍थापित टेलिमेडिसिन 24 घण्‍टे रहेगा सक्रिय

नवलोक समाचार , होशंगाबाद। मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी डॉ सुधीर जैसानी ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण की दृष्टिगत सरकार द्वारा प्रभावी स्‍तर पर व्‍यापक उपाय किए जा रहे है। इसी अनुक्रम में कोरोना के संक्रमण से सतत् स्‍वास्‍थ्‍य निगरानी हेतु जिला प्रशिक्षण केन्‍द्र होशंगाबाद में टेलिमेडिसिन सेन्‍टर स्‍थापित किया गया है। टेलि‍मेडिसिन सेन्‍टर के नोडल अधिकारी डॉ अखिलेश सिंघल मो. नं. 9643350020 को बनाया गया है।
टेलिमेडिसिन सेन्‍टर कोरोना वायरस से संक्रमण से संभावित मरीजो के सतत् संपर्क में रहेगा। ऐसे व्‍यक्ति जोकि मार्च के महिने में बाहर से यात्रा करके आए है या कोरोना संक्रमित व्‍यक्ति के संपर्क में आए है या जिनमें कोरोना बीमारी के लक्षण जैसे की बुखार, खांसी या सांस इत्‍यादि लेने में तकलीफ हो तो टेलिमेडिसिन सेन्‍टर के दूरभाष क्रमांक 9425467944 एवं 9425469590 में वॉईश, वीडियोकॉल एवं वाट्सएप के माध्‍यम से संपर्क कर सकेंगे। टेलिमेडिसिन का ई-मेल – telemedicinehos@gmail.com है।

Comments are closed.

Translate »