Navlok Samachar
ग्रामीण ख़बर

ग्रामीणो ने कलेक्‍टर को ज्ञापन देकर कहा- रोड नही तो अगले चुनाव में वोट नही

नवलोक समाचार,इटारसी. ग्राम रैसलपुर के ग्रामीणो ने कलेक्‍टर धनंजय सिंह को ज्ञापन देकर नेशनल हाइवे 69 से को ग्राम रैसलपुर से जोड़ने वाली डेढ़ किलो मीटर सड़क को बनाने की मांग की है. ग्रामीणो का कहना है कि सडक न होने से बारिश के दिनो में परेशानी होती है साथ ही मरीजो के लाने ले जाने में भी दिक्‍कत का सामना करना पड़ता है. कई बार सडक को बनाने के लिए कई बार आवेदन भी दिया गया है लेकिन कोई प्रतिक्रिया नही मिल रही है. करीब एक दर्जन ग्रामीणो ने जनसुनवाई में ज्ञापन देकर कहा है कि यदि मांग नही मानी गई तो आंदोलन किया जाएगा. प्रशासन की अनदेखी के विरोध में सभी रैसलपुर वासी सड़क पर चक्‍काजाम करेगे साथ ही लोगो ने कहा है कि आने वाले चुनावो में मतदान का बहिष्‍कार भी किया जाएगा. ज्ञापन देने वालो में आशीष सिंह वैभव सिंह सहित एक दर्जन लोग मौजूद रहे.

Related posts

जनता की सेवा ही हमारा संकल्प – जनपद अध्यक्ष

mukesh awasthi

मप्र में साइलो पद्धति से होगा 11 लाख मीट्रिक टन गेहूँ का भंडारण

mukesh awasthi

लोकल न्यूज़- पचमढ़ी के समीप आदिवासियों से ठगी

mukesh awasthi
G-VC9JMYMK9L