Navlok Samachar
पर्यटन

शिव पार्वती प्रतिमा के दर्शन को उमड़ी शिवभक्तों की भीड़

 

होशंगाबाद जिले के सोहागपुर में स्टेट हाइवे पर बने शिवालय में शिव पार्वती की आलिंगन बद्ध अद्भुत प्रतिमा स्थापित है। जहाँ महाशिवरात्रि पर विशाल मेले के आयोजन के साथ श्रद्धालु शिव आराधना के लिये पूजन अर्चन करने हजारो की संख्या में पहुचते है। बता दे कि शिव पार्वती की अद्भुत प्रतिमा 11 अगस्त 1961 को खेत जोतते समय हल में फंसकर निकली थी।

महाशिवरात्रि पर होशंगाबाद के सोहागपुर में सड़क किनारे बने शिवालय में हजारों शिवभक्त पूजन के लिये पहुचते है। शिवालय में पूरा पाषाण प्रतिमा स्थापित है जिस में शिव पार्वती आलिंगन मुद्रा में विराजमान है , साथ ही प्रतिमा में शिव परिवार और शिव जी के सभी गण भी बने हुए है। बताया जाता है कि उक्त प्रतिमा हजारो वर्ष पुरानी है, जो शैव कालीन है। शिवालय में विराजित प्रतिमा 11 अगस्त 1961 को नगर के प्रभात चन्द्र तिवारी एडवोकेट के खेत मे हल में फसकर निकली थी , जिसे नगर के लोगो के सहयोग से एक मंदिर बनवा कर प्राण प्रतिष्ठा कर स्थापित कर दी गई। इस प्रतिमा के बारे में कहा जाता है कि प्रतिमा को बनाने वाले कलाकार ने ॐ जय शिव ओंकारा आरती को ध्यान में रखकर प्रतिमा की नक्कासी की होगी । दरअसल शिव पार्वती की प्रतिमा को देखते ही शिव जी की आरती ध्यान में आ जाती है , क्योकि एक ही शिला पर बनी प्रतिमा में पूरा शिव परिवार है। और साथ ही शिव जी के रूपो का भी वर्णन देखने को मिलता है। 1961 से लगातार नगर हनुमान नाका कहे जाने वाले धार्मिक स्थल पर मेले का आयोजन किया जाने लगा है। मन्दिर की पूजन अर्चन और देखरेख का काम वर्षो से निवासरत गणेश शर्मा , गोविंद शर्मा और माखन शर्मा करते आ रहे है।

Related posts

बुंदेलखंड के महोबा में अल्‍हा और उदल भूमि को देखने आते है पर्यटक

mukesh awasthi

एस टी आर में पहुचे 4 हाथी

mukesh awasthi

नए साल में मड़ई में बुक हुई होटल्स , बढ़ेगी टूरिस्ट की भीड़

mukesh awasthi
G-VC9JMYMK9L