Navlok Samachar
राज्य

रेत चोरो पर कार्रवाई करना रास नही आया प्रभारी मंञी को – कलेक्‍टर शीलेंद्र सिंह का तबादला

नवलोक समाचार, होशंगाबाद.

मध्‍य प्रदेश के लिए होशंगाबाद जिला नर्मदा और त‍वा की रेत के कारण बडा ही महत्‍वपूर्ण माना जाने लगा है, यहां कारपोरेट सहित सत्‍ता में बैठे लोग भी रेत के कारोबार से करोडो कमाना चाहते हे, जिसके लिए सत्‍ताधारी भी जिले में ऐसे अफसरो को बैठाना चाहते है जो कि उनके अनुसार जिले की व्‍वस्‍थाओ का संचालन करें. प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के तत्‍तकाल बाद कमलनाथ सरकार ने अशीष सक्‍सेना को जिला कलेक्‍टर बनाया था, जो कि रेत के स्‍टाक की परमीशन थोक में देने के चलते विवादो में आए और महज 4 महीने में हटा दिये गए, जिसके बाद कमलनाथ ने शीलेंद्र सिंह को होशंगाबाद जिले का कलेक्‍टर बना कर भेजा. शीलेंद्र सिंह ने पहली बार कलेक्‍टरी संभाली थी.

बता दे कि शीलेंद्र सिंह अपनी बेवाक कार्यशैली के लिए वर्षो से पहचाने जाते रहे है, होशंगाबाद जिले में आते ही उन्‍होने गलत काम नही होने दिया, अवैध रेत परिवहन पर पूरी तरह पाबंदी लगाई तो शिक्षा विभाग की जमीनी हकीकत जानने खुद धरातल पर उतर कर काम किया. लेकिन रेत के कारोबारियो को कलेक्‍टर शीलेंद्र सिंह रास नही आ रहे थे, जिले के प्रभारी मंञी पी सी शर्मा तक कलेक्‍टर शीलेंद्र सिंह को हटवाने के लिए कई बार सीएम कमलनाथ को कह चुके थे, चर्चा इस बात की है कि प्रभारी मंञी पी सी शर्मा का होशंगाबाद जिले के भाजपाईयो के साथ रेत कारोबार में हस्‍तक्षेप है. जिसके कारण प्रभारी मंञी उन्‍हे हटवा कर अपना कोई कलेक्‍टर बैठाना चाहते थे.

उधर कलेक्‍टर शीलेंद्र सिह की कार्यशैली को लेकर पूर्व में होशंगाबाद एसडीएम रवीश कुमार प्रकरण भी चर्चाओ में रहा है, जो कि रेत सहित होशंगाबाद के किसी पुराने क्‍लव को लेकर विवाद हुआ था. तो दो दिन पूर्व ही व्‍हाटसअप ग्रुप में भाजपा विधायक का पुतला दहन कांग्रेस कार्यकताओ द्वारा किया जाने पर गुड लिख कर तारीफ किया जाने से जोडा जा रहा है जबकि कलेक्‍टर का कहाना है कि वह जिले के दौरे पर थे उनके द्वारा धान खरीदी से सबंधित पोस्‍ट की तारीफ की है जिसे गलत ढंग से प्रचारित किया गया है.

बता दें कि कलेक्‍टर शीलेंद्र सिंह ने 9 महीने के कार्यकाल में जिले भर में भ्रमण कर गांव गांव जाकर स्‍कूलो सहित पंचायतो का दौरा सिस्‍टम को दुरूस्‍त करने का भरशक प्रयास भी किया है. जिसे पूरा जिला अच्‍छा प्रयास मान रहा है, बता दें कि कलेक्‍टर से तबादले से एक तरफ रेत चारो सहित गलत काम करने वाले ,खुश है तो समाज का बहुत बडा तबका उनके तबादले को उचित नही मान रहा है.

 

धनंजय सिंह होगे होशंगाबाद के नए कलेक्‍टर…

Related posts

तीन शूटर ने कारोबारी की 5 गोली मारकर हत्या की, केबल पार्टनरशिप के 19 करोड़ रुपए का था विवाद

mukesh awasthi

रात में 25 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से सर्द हवाएं, लगातार चार दिन से तापमान सामान्य से 4 डिग्री कम

mukesh awasthi

सेवा में लगें लोगो के साथ मारपीट की तो जिले के एसपी होगे जिम्मेदार- पीएचक्यू

mukesh awasthi
G-VC9JMYMK9L