Navlok Samachar
खास खबरे

अद्रिका-कार्तिक को मिला नेशनल चिल्ड्रन अवार्ड, राष्ट्रपति ने किया सम्मानित

मुरैना। 2 अप्रैल के उपद्रव में ट्रेन में फंसे मुसाफिरों की मदद करने वाली मुरैना की बहादुर बेटी अद्रिका व कार्तिक गोयल को मंगलवार को दिल्ली में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सम्मानित किया। इन दोनों बच्चों को बहादुरी के लिए नेशनल चाइल्ड अवार्ड दिया गया है।
यहां बता दें कि अद्रिका गोयल (10) व कार्तिक गोयल (14) को उनके अदम्य साहस व बहादुरी के लिए केंद्रीय महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से नेशनल चाइल्ड अवार्ड (ब्रेवरी) के लिए चयनित किया गया था। इन दोनों बच्चों ने 2 अप्रैल को शहर में हुए उपद्रव के दौरान ट्रेन में फंसे यात्रियों को खाना दिया था। इसके चलते इन दोनों अवार्ड के लिए चुना गया। दोनों बच्चों को 22 जनवरी को नई दिल्ली आमंत्रित किया गया था।
24 को मिलेंगे प्रधानमंत्री से: दिल्ली के राष्ट्रपति भवन स्थित दरबार हॉल में आयोजित सम्मान समारोह में देशभर से आए बच्चों के साथ इन दोनों बच्चों को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर बच्चों के साथ उनके पिता अक्षत गोयल सहित अन्य परिजन भी मौजूद रहे। 24 अगस्त को इन बच्चों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मुलाकात करेंगे।

कलेक्टर होंगी सम्मानित: मुरैना कलेक्टर प्रियंका दास को भी बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के मामले में उल्लेखनीय कार्य करने पर 26 जनवरी को राष्ट्रपति पुरस्कार दिया जाएगा। यहां बता दें कि कलेक्टर प्रियंका दास ने होशंगाबाद कलेक्टर रहते हुए इस मामले में कई कार्यक्रम आयोजित किए थे। साथ ही बेटी संरक्षण सहित बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ के मामले में उल्लेखनीय कार्य किया। इसलिए उन्हें राष्ट्रपति अवार्ड के लिए सम्मानित किया गया।

Related posts

मध्य प्रदेश में नरेंद्र मोदी के कारण चूक गए शिवराज सिंह चौहान?

mukesh awasthi

जबलपुर- बीजेपी की पहली लिस्ट से राकेश सिंह के गढ़ में मचा बवाल, कई नेता खडी करेगें मुसीबत

mukesh awasthi

धनपुरी थाने  से फरार हुआ आरोपी 

mukesh awasthi
G-VC9JMYMK9L