Navlok Samachar
देश

गणतंत्र दिवस से पहले दिल्ली से 5 कारें हुई गायब, मचा हड़कंप

नई दिल्ली। दिल्ली में उस वक्त सनसनी फैल गई जब गणतंत्र दिवस से कुछ दिन पहले पांच कारें गायब हो गई। दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों मे गणतंत्र दिवस के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। कारों के गायब होने की सूचना मिलते ही पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कारों के गायब होने का ये मामला दिल्ली के नांगलोई इलाके का है। पांचों कारें लग्जरी हैं और एक ऑटोमोबाइल वर्कशॉप से गायब हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस ने कई टीम इन कारों की तलाश और जब्त करने के लिए लगा दी है। दिल्ली एनसीआर में इस समय आतंकी खतरे को देखते को हुए सुरक्षा व्यवस्था सख्त की गई है।
गाब हुई कारों में वॉक्सवैगन पोलो, फोर्ड एस्कोर्ट, मित्सुबिशी पजेरो, होंडा अमेज और फोर्स गुरखा शामिल है। वर्कशॉप के मालिक ने बताया कि उसको वर्कशॉप के कर्मचारी ने बुधवार को फोन कर कारों के गायब होने की जानकारी दी। सभी गायब कारों की चाभियां पजेरो के डेशबोर्ड पर रखी हुई थी।

Related posts

अयोध्या विवाद/हिंदू महासभा याचिका पर जल्द सुनवाई से इनकार,

mukesh awasthi

यूपी के कानपुर में सफाईकर्मीयों की भर्ती में आए 3200 पदों के लिए 5 लाख आवेदन, पीजी डिग्री वाले भी हुए शामिल

mukesh awasthi

लचर प्रदर्शन का कारण नहीं बता पायी तीरंदाज दीपिका कुमारी

mukesh awasthi
G-VC9JMYMK9L