Navlok Samachar
क्राइम अलर्ट

टि्वंकल डागरे हत्याकांड / आरोपी पूर्व एल्डरमैन अजय का पुलिस ने निकाला जुलूस

इंदौर. कांग्रेस नेत्री टि्वंकल डागरे हत्याकांड के आरोपी पूर्व एल्डरमैन अजय करोतिया का पुलिस ने गुरुवार को मरीमाता क्षेत्र में पैदल जुलूस निकाला। इससे पहले पुलिस टिगरिया बादशाह में अगरबत्ती कारखाने के पास नाले की गाद में से बरामद ट्विंकल के अवशेष का मेडिकल परीक्षण करवा रही है।
बाणगंगा टीआई इंद्रमणि पटेल ने बताया कि एक टीम टि्वकंल का मोबाइल तलाशने बदनावर में गई थी, लेकिन वहां कुछ भी हाथ नहीं लगा, क्योंकि इस बात को भी दो साल से ज्यादा समय चुका है। गौरतलब है कि कोर्ट ने इस मामले में पूर्व पार्षद जगदीश करोतिया को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है, जबकि उसके तीनों बेटों अजय, विनय और विजय को 19 जनवरी तक पुलिस रिमांड पर सौंपा है।

Related posts

महेश के हत्यारे पुलिस गिरफ्त से दूर क्यों ?

mukesh awasthi

1050 किलो ग्राम महुआ लाहान एवं 108 लीटर हाथ भट्टी शराब जप्त

mukesh awasthi

5 वर्षीय बालिका की संदिग्ध अवस्था में मौत

mukesh awasthi
G-VC9JMYMK9L