Navlok Samachar
विदेश

ब्रेक्जिट का वोट देने के लिए गर्भवती सांसद ने बढ़वाई प्रसव की तारीख

लंदन। यूरोपियन यूनियन से ब्रिटेन के अलग होने के लिए मंगलवार को ब्रिटेन की संसद में मतदान होना था। ब्रेक्जिट डील के लिए यह अहम दिन था, लिहाजा एक सांसद ने अपने बच्चे के जन्म की तारीख को आगे बढ़ा दिया। बांग्लादेशी मूल की ब्रिटेन की 36 वर्षीय सांसद ट्यूलिप सिद्दीक सिजेरियन डिलीवरी के जरिए प्रसव कराने वाली थीं।

बताते चलें कि ब्रेग्जिट से निकलने के लिए 29 मार्च की तारीख निर्धारित की गई है। यदि ब्रिटिश संसद में यह प्रस्ताव पारित नहीं होता है, तो ब्रिटेन की यूरोपीय संघ छोड़ने की योजना खटाई में पड़ सकती है। लिहाजा, ट्यूलिप ने डॉक्टरों से इजाजत लेकर प्रसव की तारीख को आगे बढ़ा दिया, ताकि वह ब्रेक्जिट के लिए अपना वोट डाल सकें।
लेबर पार्टी की सांसद ट्यूलिप सिद्दीक बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना की भांजी है। उन्हें डॉक्टरों ने सोमवार या मंगलवार को सिजेरियन प्रसव की सलाह दी थी, लेकिन उन्होंने इस प्रक्रिया को गुरुवार तक के लिए टाल दिया।

प्रधानमंत्री थेरेसा मे की कंजर्वेटिव पार्टी के एक सूत्र ने कहा कि ट्यूलिप के सामने यह प्रस्ताव रखा गया था कि यदि वह वोट नहीं कर पाती हैं, तो कंजर्वेटिव पार्टी का भी एक सांसद वोट नहीं डालेगा, जिससे यह सुनिश्चित हो जाए कि ट्यूलिप की अनुपस्थिति का असर ब्रेक्जिट पर होने वाले मतदान पर नहीं पड़े। मगर, ट्यूलिप ने इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया था।
लेबर हाउस के एक सांसद ने स्पीकर जॉन बर्कोव से पूछा कि क्या सिद्दीकी को एक प्रॉक्सी वोट मिल सकता है। मगर, उन्होंने कहा कि यह उनकी शक्ति में नहीं है क्योंकि इस तरह के मतदान प्रणाली को लागू नहीं किया गया है। बताते चलें कि ट्यूलिप बांग्लादेश के पहले राष्ट्रपति शेख मुजीबुर रहमान की पोती हैं।

Related posts

फॉक्सवैगन कल तक 100 करोड़ रु जमा कराए, नहीं तो कार्रवाई होगी: एनजीटी

mukesh awasthi

हसीना को तीसरी बार बहुमत, वनडे कैप्टन मुर्तजा भी अवामी लीग के टिकट पर जीते

mukesh awasthi

फिलीपींस की कैटरिओना बनीं Miss Universe 2018

mukesh awasthi
G-VC9JMYMK9L