Navlok Samachar
आसपास

नेता प्रतिपक्ष भार्गव ने सरकार को कहा बीमार औलाद; बोले- मंत्रियों के बंगले पुतने से पहले सत्ता परिवर्तन

सागर. नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद पहली बार सागर पहुंचे गोपाल भार्गव ने कहा कि 11 दिसंबर को प्रदेश में एक बीमार और लंगड़ी-लूली औलाद पैदा हुई। इसका नाम है कांग्रेस सरकार। इसका हार्ट बीएसपी का, किडनी सपा और शरीर निर्दलीयों का। ऐसी सरकार का क्या भरोसा कब तक चले। उन्होंने कहा कि मंत्रियों बंगले पुतने से पहले सरकार बदल जाएगी।
कुछ दिन पहले कैबिनेट मंत्री हर्ष यादव ने बयान दिया था कि कुछ भाजपा विधायक कांग्रेस में आने के लिए बैठे हैं। इस पर टिप्पणी करते हुए भार्गव ने कहा कि मंत्री अभी तो अपने बंगले पुतवा लें, काम तो हमारे ही आएंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार भानुमति के कुनबे के समान है, जिस दिन मोदी की आंधी चलेगी सब तिनके के सामान बह जाएंगे।

भार्गव ने कहा सरकार के दबाव में आकर कर्मचारी अन्याय न करें। निष्पक्षता के साथ कार्य करें। सरकार की कठपुतली बनकर कर्मचारी कार्य करेंगे तो हमें डोर काटना आता है। उन्होंने कहा न्याय के लिए हम सरकार के खिलाफ ईंट से ईंट बजा देंगे। प्रदेश की जनता ने बहुमत ज्यादा भाजपा को दिया। अल्पमत की कांग्रेस सरकार सेटिंग की सरकार है।

Related posts

रायसेन में अतिथि शीक्षको ने सीएम और पीएम की सद्बुद्धि के लिये किया यज्ञ

mukesh awasthi

पीसी शर्मा को जनसंपर्क और बाला बच्चन को तकनीकी शिक्षा विभाग

mukesh awasthi

मतदाताओं ने पीसी को दिया भरोसा कहा चुनाव आप नही हम लड रहे है

mukesh awasthi
G-VC9JMYMK9L