Navlok Samachar
खेल

भेल में ताइक्वांडो प्रतियोगिता आयोजित

राजू प्रजापति
9926536689

भेल ।मध्य प्रदेश ताइक्वांडो संघ भोपाल के संयुक्त तत्वधान में 32वी मध्य प्रदेश राज्य स्तरीय सब जूनियर एवं पांचवीं कैंडिट बालक एवं बालिका ताइक्वांडो फाइट एवं क्रेडिट प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 11 से 13 जनवरी 2019 तक भोपाल जिला ताइक्वांडो संघ के द्वारा तास क्लब एवं आगा क्लब पिपलानी भेल भोपाल के सहयोग से आगा क्लब बास्केटबॉल मैदान पर आयोजित कराई जा रही है प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश के लगभग 28 जिलों के 500 खिलाड़ियों एवं कोच मैनेजर के भाग लेगे प्रतियोगिता भारतीय ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया में नियमानुसार संपन्न कराई जावेगी इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर खिलाड़ियों का चयन आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु किया जावेगा प्रतियोगिता के प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त खिलाड़ियों को 60 गोल्ड 60 सिल्वर एवं 120 काशय पदकों के साथ 11 टी-शर्ट खेल प्रेमियों के सहयोग से प्रदान की जा रही है प्रतियोगिता का उद्घाटन 11 जनवरी को शाम शाम 7:00 बजे मध्य प्रदेश ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष डॉ शैलेंद्र श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में संपन्न किया जावेगा खिलाड़ियों की आवास व्यवस्था बीएचईएल के सहयोग से स्पोर्ट हॉस्टल नंबर 1 एवं 5 एवं क्षितिज भवन पिपलानी कम्युनिटी ऑल में की गई है उक्त जानकारी विजय भारती द्वारा एक प्रेस नोट जारी कर दी गई है

Related posts

भारत 71 साल में ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने वाला पहला एशियाई देश बना

mukesh awasthi

कॉफी विद करण / पंड्या की महिलाओं पर विवादित टिप्पणी, क्रिकेटर्स के चैट शो में जाने पर लग सकती है रोक

mukesh awasthi

बर्मिघम टेस्ट में इंग्लैंड ने पलटी बाजी, पाकिस्तान को 141 रनों से हराया

mukesh awasthi
G-VC9JMYMK9L