Navlok Samachar
आसपास

मंत्री प्रभु राम चौधरी ने तहसीलदार को प्रदान किया 68925 रूपए का चैक

राजू प्रजापति
9926536689
prajapati71@gamil.com

रायसेन।बैंकों के कालातीत ऋणों की वसूली में उत्कृष्ट कार्य करने वाले रायसेन तहसीलदार श्री सुशील कुमार को स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने गत दिवस 68 हजार 925 रूपए का चैक प्रदान कर सम्मानित किया। तहसीलदार श्री सुशील कुमार द्वारा ब्रिस्क योजना के तहत विभिन्न बैंकों के 68 लाख 92 हजार 500 रूपए के कालातीत ऋणों की वसूली की गई उल्लेखनीय है कि ब्रिस्क योजना (बैंक रिकवरी इंसेन्टिव स्कीम) के तहत बैंकों के कालातीत ऋणों की वसूली के लिए बैंकों द्वारा कुल वसूल की गई राशि का तीन प्रतिशत शासन को दिया जाता है। इस तीन प्रतिशत में से ढाई प्रतिशत राशि कलेक्टर को दी जाती है। इस ढाई प्रतिशत की राशि में से डेढ़ प्रतिशत राशि संबंधित तहसील के विभिन्न शाखाओं के आधुनिकीकरण एवं सुविधाओं के लिए कलेक्टर के निर्देश पर व्यय की जाती है तथा एक प्रतिशत राशि संबंधित राजस्व अधिकारी को प्रदान की जाती है। विभिन्न बैंकों के 68 लाख 92 हजार 500 रूपए के कालालीत ऋण वसूली के लिए तहसीलदार श्री सुशील कुमार को एक प्रतिशत 68 हजार 925 रूपए की राशि प्रदान की गई।

Related posts

शमशुल ने किया जनसंपर्क शुरु, पहले दिन ही सैकडों लोगों आए साथ

mukesh awasthi

स्कूल में छात्राओं के साथ ‘लड़की आंख मारे…’ गाने पर थिरकने लगे सांसद

mukesh awasthi

नगर परिषद अध्यक्ष लता पटेल और उपाध्यक्ष पद पर आकाश रघुवंशी निर्वाचित

mukesh awasthi
G-VC9JMYMK9L