Navlok Samachar
बॉलीवुड

राकेश रोशन को गले का कैंसर, बेटे ऋतिक ने बताया- आज पहली सर्जरी

बॉलीवुड डेस्क. ऋतिक रोशन के पिता डायरेक्टर राकेश रोशन (69) गले के कैंसर (स्कैम्स सेल्स कार्सिनोमा ऑफ थ्रोट) से पीड़ित हैं। इसकी जानकारी मंगलवार को ऋतिक ने इंस्टाग्राम पर शेयर की। उन्होंने बताया कि कुछ हफ्ते पहले ही बीमारी का पता चला है। आज पिता की सर्जरी होनी है।
इंस्टा पोस्ट में ऋतिक ने लिखा, ”आज सुबह मैंने डैड से फोटो के लिए कहा… जानता था कि सर्जरी वाले दिन भी वे अपना जिम सेशन नहीं छोड़ेंगे। पापा मेरी जिंदगी के सबसे मजबूत इंसानों में से एक हैं। उन्हें गले का कैंसर (squamous cell carcinoma of the throat) है, और यह शुरुआती स्टेज में है। वह पूरे जोश में हैं और आज वे बीमारी से लड़ने जा रहे हैं। एक परिवार के तौर पर हम लकी हैं कि हमें उनके जैसा लीडर मिला।”
क्या है स्कैम्स सेल्स कार्सिनोमा ऑफ थ्रोट?

यह गले के कैंसर का सबसे आम प्रकार है, जो असामान्य कोशिकाओं के अनियंत्रित रूप से बढ़ने की वजह से होता है। आमतौर पर यह 65 से अधिक उम्र के लोगों में धूम्रपान, शराब पीने और ह्यूमन पेपिलोमा वायरस के कारण हो सकता है। इसके मरीजों को शुरुआत में गले में तेज दर्द और गठान की शिकायत होती है।

इन सेलिब्रिटीज को भी है कैंसर

पिछले साल मार्च में इरफान खान ने बताया था कि उन्हें न्यूरोएंडोक्राइन कैंसर है। वे तभी से अपना इलाज लंदन में करवा रहे हैं। इसके बाद 4 जून को सोशल मीडिया पोस्टर के जरिए पता चला कि सोनाली बेंद्रे भी हाइग्रेड मेटास्टेटिक कैंसर से पीड़ित हैं। सोनाली न्यूयॉर्क से इलाज कराकर साल के आखिर में ही लौटी हैं। आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा को भी ब्रेस्ट कैंसर होने की खबर सामने आई थी।

Related posts

सरकार मैने आपका नमक खाया है- शोले डायलाग बोलने वाला कालिया (बीजू खोटे) नही रहा

mukesh awasthi

बिग बी ने फ्रेंडशिप डे पर पुराने साथी धर्मेंद्र और शत्रुघ्न सिन्हा को दी बधाई

mukesh awasthi

वायरल हो रहा रेखा और ऐश्वर्या का इतने प्यार से गले मिलना

mukesh awasthi
G-VC9JMYMK9L