Navlok Samachar
देश

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा- ममता की पहली बंगाली पीएम बनने की अच्छी संभावना

कोलकाता. भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पहला बंगाली प्रधानमंत्री बनने की अच्छी संभावनाएं हैं। ममता को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए घोष ने कहा कि वे उनकी अच्छी सेहत और कामयाबी की दुआ करते हैं।

स्टालिन के प्रस्ताव के बयान आया था ममता का बयान
घोष ने कहा, ‘‘हम चाहते हैं कि वे (ममता) सेहतमंद रहें ताकि अच्छा काम कर सकें। उनका सेहतमंद रहना जरूरी है, क्योंकि अगर किसी बंगाली के प्रधानमंत्री बनने की संभावनाएं हैं तो उनमें वही एक हैं।”

इससे पहले ममता ने भी विपक्ष के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के मुद्दे पर कहा था कि 2019 में लोकसभा चुनाव के बाद ही इस पर चर्चा हो सकती है। ममता का यह बयान द्रमुक अध्यक्ष एमके स्टालिन के उस बयान पर आया था, जिसमें उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का नाम विपक्ष के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर घोषित करने का प्रस्ताव रखा था।

ममता ने मीडिया से कहा था, ‘‘2019 में लोकसभा चुनाव के बाद ही इस पर चर्चा हो सकती है। एक बार विपक्षी गठबंधन जीत जाए फिर सभी पार्टियां बैठककर इस मसले पर फैसला करेंगी। हम उसे मंजूर करेंगे।”

यह पूछने पर कि क्या वे भी इस दौड़ में शामिल हैं? उन्होंने कहा था, ‘‘इस मसले पर बात करने का यह उचित वक्त नहीं है। मैं अकेली नहीं हूं। हम साथ में काम कर रहे हैं। हम मजबूती से साथ में हैं।”

बंगाल में 2014 में किसे कितनी सीटें मिलीं

टीएमसी : 34
कांग्रेस : 04
भाजपा : 02
माकपा : 02

कुल सीटें : 42

Related posts

शतरंज के साथ राजनीतिक चालों पर चर्चा, लोग बोले- इस बार चौंका सकती हैं फातिमा

mukesh awasthi

देशभर से आए किसान संसद भवन के सामने धरना देने पहुंचे, विशेष सत्र बुलाने की मांग

mukesh awasthi

दिव्यांगजनो की समस्याओं का निराकरण के लिए किया गया शिविर का आयोजन

mukesh awasthi
G-VC9JMYMK9L