सिडनी. भारत के खिलाफ चार मैच की सीरीज के आखिरी टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बिना विकेट खोए 24 रन बना लिए हैं। मार्क्स हैरिस 19 और उस्मान ख्वाजा पांच रन बनाकर नाबाद हैं। इससे पहले भारत ने अपनी पहली पारी सात विकेट पर 622 रन बनाकर घोषित की। यह उसका ऑस्ट्रेलिया में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। भारत का ऑस्ट्रेलिया में हाइस्ट स्कोर सात विकेट पर 705 रन है, जो उसने जनवरी 2004 को सिडनी में बनाया था। भारत ने ऑस्ट्रेलिया में तीसरी बार 600 से ज्यादा का स्कोर किया है। उसने जनवरी 1986 में सिडनी में ही चार विकेट पर 600 रन बनाकर पारी घोषित की थी।
ऋषभ पंत ने अपना दूसरा टेस्ट शतक पूरा किया। वे 159 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे। उनका ऑस्ट्रेलिया में यह पहला टेस्ट शतक है। वहीं, चेतेश्वर पुजारा ऑस्ट्रेलिया और विदेश में अपना पहला दोहरा शतक बनाने से चूक गए। उनके बाद रविंद्र जडेजा भी विदेश में अपना पहला शतक नहीं बना पाए। वे 81 रन बनाकर आउट हुए। भारत के आज तीन विकेट गिरे। तीनों बल्लेबाज को नाथन लियोन ने पवेलियन भेजा।
सिडनी में तीसरी बार 600+ का स्कोर

भारत ने सिडनी में चौथी बार एक पारी में 500 से ज्यादा रन बनाए। उसने आखिरी बार जनवरी 2008 में 500 से ज्यादा रन बनाए थे। तब उसने 532 रन का स्कोर किया था। इससे पहले भारत ने जनवरी 1986 में 4 विकेट पर 600 रन बनाकर पारी घोषित की थी। वहीं, जनवरी 2008 में 7 विकेट पर 705 रन बनाकर पारी घोषित की थी।
सीरीज में पहली बार 450+ रन का स्कोर किया
इस सीरीज में भी यह भारत का सर्वाधिक स्कोर है। उसने इस सीरीज की किसी एक पारी में पहली बार 450 से ज्यादा का स्कोर किया। इससे पहले उसने मेलबर्न में एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाए थे। तब भारत ने सात विकेट पर 443 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी।
पांचवीं बार भारतीय विकेटकीपर ने एशिया के बाहर शतक लगाया
ऋषभ पंत ने ऑस्ट्रेलिया में अपना पहला और कुल दूसरा शतक लगाया। वे 159 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे। उन्होंने अपना पहला टेस्ट शतक इंग्लैंड के खिलाफ 2018 में ओवल के मैदान पर लगाया था। तब उन्होंने 114 रन की पारी खेली थी। वे एशिया के बाहर शतक लगाने वाले भारत के चौथे विकेटकीपर हैं।
Comments are closed.