बुलंदशहर हिंसा / इंस्पेक्टर सुबोध के सिर में कुल्हाड़ी मारने वाला आरोपी गिरफ्तार

बुलंदशहर. इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की हत्या के मामले में मंगलवार को एक और आरोपी कलुआ को गिरफ्तार किया गया। एसएसपी प्रभाकर चौधरी के मुताबिक, मुख्य आरोपी प्रशांत नट के साथ कलुवा भी इंस्पेक्टर सुबोध की हत्या में शामिल था। उसने इंस्पेक्टर के सिर पर कुल्हाड़ी से वार किया था। पुलिस कलुआ से पूछताछ कर रही है।
बीते साल 3 दिसंबर को स्याना कोतवाली इलाके के चिंगरावठी गांव में गोकशी के बाद हिंसा भड़क गई थी। इसमें स्याना कोतवाली के इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह और सुमित नामक युवक की गोली लगने से मौत हो गई थी। पुलिस ने अब तक इस कांड में 23 लोगों को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी प्रशांत नट भी गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस के मुताबिक, प्रशांत ने ही इंस्पेक्टर को गोली मारी थी।

एसएसपी चौधरी ने बताया कि कलुआ के बुलंदशहर के एक गांव में मौजूद होने की सूचना मिली थी। पुलिस ने दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया। स्थानीय अदालत घटना में फरार आरोपियों के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी कर चुकी है। उत्तरप्रदेश एसआईटी भी मामले की जांच कर रही है।

Comments are closed.

Translate »