मिस इंडिया खादी-2018 बनीं निकिता ओझा

रायपुर। अखिल भारतीय मिस इंडिया खादी 2018 प्रतियोगिता का आयोजन नई दिल्ली के पांच सितारा होटल में हुआ। इसमें छत्तीसगढ़ की निकिता ओझा मिस इंडिया खादी-2018 चुनी गईं। रनरअप उत्तरप्रदेश की पूजा सिंह रहीं और तृतीय स्थान ट्विंकल टंडन और पूजा पाण्डेय रहीं।

गौरतलब है कि गत वर्ष की भांति देश भर में मॉडल्स प्रतिभागियों ने चयन प्रक्रिया के अंतर्गत 10 सोशल टास्क को पूरा कर प्रतियोगिता के अंतिम चरण में स्थान बनाया। इसके लिए प्रतिदिन गरीबों को भोजन करवाना, अस्पताल में फलों का वितरण, बच्चों की शिक्षा जैसे 10 टास्क को पूरा करना होता है।
वर्ष 2019 से सम्पूर्ण भारत में मिस इंडिया खादी एक्सक्लूसिव डिजाइनर वियर को 54 स्टोर्स एवं ऑनलाइन माध्यम से वितरित कर 50,000 से अधिक स्वरोजगार का माध्यम डिजाइनर के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा।

Comments are closed.

Translate »