बेटी हाथ और पैरों में 6-6 उंगलियों के साथ जन्मी, मां ने 1-1 काट दी; 6 घंटे में मौत

खंडवा (मध्यप्रदेश). हाथ और पैरों में छह-छह उंगलियां लेकर जन्मी एक बेटी की मां ने ही जान ले ली। छह उंगलियों को अशुभ मानते हुए मां ने बच्ची के हाथ-पैरों से एक-एक उंगली काट दी। इन्फेक्शन होने से नवजात ने 6 घंटे में ही दम तोड़ दिया।

महिला ने शनिवार रात को लड़की को जन्म दिया था
घटना आदिवासी ब्लॉक खालवा के ग्राम सुंदरदेव की है। गांव के एक व्यक्ति रामदेव की पत्नी ने शनिवार रात बेटी को जन्म दिया। उसके हाथ और पैरों में छह-छह उंगलियां देख प्रसूता को अशुभ होने का अंदेशा हुआ। उसने बिना किसी को कुछ बताए हंसिये से हाथ-पैरों से एक-एक उंगली काट दी। रविवार सुबह नवजात की मौत हो गई।

Test

यह खबर सोमवार को स्वास्थ्य प्रशासन तक पहुंची तो बीएमओ ने सुंदरदेव पहुंचकर रामदेव की पत्नी से चर्चा की। उसने छठी उंगली को अशुभ बताते हुए काटना स्वीकार किया। बीएमओ ने सुपरवाइजर, एएनएम, आशा कार्यकर्ता और सहयोगिनी को घटना का जिम्मेदार मानते हुए नोटिस जारी किए हैं।

अंधविश्वास के चलते अस्पताल में प्रसव नहीं कराते गांववाले
खालवा ब्लॉक के कई गांव जंगल में बसे हैं। यहां मोबाइल नेटवर्क की सुविधा नहीं है। लोग जननी एक्सप्रेस या 108 को सूचना नहीं दे पाते। अंधविश्वास के चलते आदिवासी अस्पताल में प्रसव कराने से कतराते हैं।

Comments are closed.

Translate »