मंत्री न बनाए जाने के बाद बोले केपी सिंह- मुझे नहीं पता, मेरा नाम कहां खो गया, मैं तो पिछोर में ही हूं

शिवपुरी। मुख्यमंत्री कमलनाथ के मंत्रिमंडल में 28 मंत्रियों ने मंगलवार को शपथ ली। चौंकाने वाली बात यह है कि इस मंत्रिमंडल के शपथ लेने वालों में पिछोर से कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक केपी सिंह का नाम नहीं था। जैसे ही यह शपथ ग्रहण समारोह शुरू हुआ तो शिवपुरी शहर में लगा कैबिनेट मंत्री बनने वाला होर्डिंग हटा दिया गया।
मंत्री पद की शपथ लेने की अटकलों के चलते पूरे शहर में केपी सिंह के बैनर पोस्टर लगा दिए गए थे। मंत्रिमंडल में नाम न होने पर केपी सिंह ने बताया कि भैया, बीच में मेरा नाम कहां खो गया, मुझे पता नहीं। मैं तो पिछोर में ही हूं, भोपाल नहीं गया हूं। इस संबंध में कांग्रेस जिलाध्यक्ष बैजनाथ सिंह यादव का कहना है कि केपी सिंह के मंत्री नहीं बनने का उन्हें दुख है। इस संबंध में वे सिंधिया जी से बात करेंगे।

मुर्दाबाद के नारे लगाए: इसके बाद उनके समर्थकों ने खनियांधाना में केपी सिंह जिंदाबाद और प्रदेश कांग्रेस मुर्दाबाद के नारे भी लगा दिए। इसके अलावा सोशल साइट फेसबुक पर भी समर्थकों ने विरोध जताया। सोशल मीडिया पर मंत्री नहीं बनाने का सबक लोकसभा चुनाव में भुगतने तक की बात लिख दी।

Comments are closed.

Translate »