8 प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले, आधी रात को जारी हुआ आदेश

भोपाल. मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रशासनिक सर्जरी शुरू कर दी है। इसके तहत राज्य प्रशासनिक सेवा के आठ अधिकारियों के तबादले कर दिए गए हैं। इसके पहले 16 आईएएस अफसरों के तबादले भी किए गए।

इस तबादले के साथ ही टीकमगढ़ की सीईओ जिला पंचायत बिदिशा मुखर्जी के उप सचिव राजस्व मंडल ग्वालियर का कार्यभार ग्रहण करने के साथ ही रामप्रसाद भारती को भूअभिलेख के संयुक्त आयुक्त, लिटिगेशन एवं समन्वय ग्वालियर और उप सचिव, राजस्व मंडल के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त किया जाता है।

इसमें टीकमगढ़ की जिला पंचायत सीईओ बिदिशा मुखर्जी को उप सचिव राजस्व मंडल ग्वालियर भेजा गया है। वहीं, संयुक्त कलेक्टर अतेंद्र सिंह गुर्जर को संयुक्त कलेक्टर शिवपुरी, विदिशा के संयुक्त कलेक्टर चंद्र प्रताप गोहल को सीईओ विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण, ग्वालियर बनाया गया है। डिप्टी कलेक्टरी उमरिया लक्ष्मीकांत पांडेय को श्योपुर इसी पद पर भेजा गया है। डिप्टी कलेक्टर शिवपुरी को इसी पद पर ग्वालियर भेजा गया है।

वहीं, उज्जैन के डिप्टी कलेक्टर अनिल बनवारिया को इसी पद पर ग्वालियर भेजा गया है। डिंडोरी के डिप्टी कलेक्अर अमित सिंह को इसी पद पर ग्वालियर भेजा गया। गुना के डिप्टी कलेक्टर अरविंद बाजपेयी को इसी पद में शिवपुरी भेजा गया है।

Comments are closed.