कोहरे की वजह से झज्जर में हाईवे पर 50 वाहन भिड़े, जीप में सवार 8 की मौत

झज्जर. हरियाणा में रोहतक-रेवाड़ी हाईवे पर सोमवार सुबह घने कोहरे के कारण 50 से ज्यादा वाहन भिड़ गए। इस दौरान एक जीप (क्रूजर) की ट्रक से टक्कर हुई। हादसे में सात महिलाओं समेत आठ लोगों की मौत हो गई। वहीं, तीन जख्मी हैं। मरने वाले सभी आपस में रिश्तेदार थे।
पुलिस के मुताबिक, दुर्घटनाग्रस्त हुई जीप में सवार लोग किडरौत गांव के रहने वाले थे। वे नजफगढ़ (दिल्ली) में एक रिश्तेदार के निधन के बाद उसके परिवार को सांत्वना देने के लिए जा रहे थे।

हरियाणा सरकार ने मुआवजे का ऐलान किया

हादसे के बाद हरियाणा के कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ घायलों का हाल जानने के लिए झज्जर अस्पताल पहुंचे। उन्होंने राज्य सरकार की ओर से मृतकों के परिजन को 2-2 लाख रुपए और घायलों को 1-1 लाख रुपए की आर्थिक मदद देने की घोषणा की।

Comments are closed.