Navlok Samachar
क्राइम अलर्ट

फाॅरेस्ट ऑफिसर के घर लोकायुक्त का छापा; नकदी और ज्वैलरी समेत जमीन के दस्तावेज मिले

इंदौर. लोकायुक्त पुलिस ने रविवार सुबह वन विभाग के एसडीओ के घर दबिश दी। अलग-अलग टीम एसडीओ के 5 ठिकानों पर पहुंची और कार्रवाई की। टीम को यहां से तीन लाख रुपए नकद, बड़ी मात्रा में ज्वैलरी और जमीन सहित अन्य दस्तावेज मिले हैं। लोकायुक्त की कार्रवाई अभी जारी है। टीम को यहां से करोड़ों रुपए की बेनामी सम्पत्ति मिलने की उम्मीद है।
महू में वन विभाग में पदस्थ एसडीओ आरएन सक्सेना के ठिकानों पर लोकायुक्त की टीम अलसुबह छापेमारी करने पहुंची। एक टीम एसडीओ सक्सेना के भोलाराम उस्ताद मार्ग (भंवर कुंआ के पास) स्थित निवास पर पहुंची, जबकि अन्य चार टीमें सर्वानंद नगर में 2 और खंडवा रोड आसाराम बापू चौराहे के पास किशोर दा नगर स्थित ठिकानों पर छापेमारी करने पहुंची।
टीम को सक्सेना के घर से तीन लाख रुपए नकदी सहित बड़ी मात्रा में ज्वैलरी और जमीन सहित अन्य बेनामी संपत्ति के दस्तावेज मिले हैं। टीम को कुछ पासबुक और बैंक लॉकर भी मिले हैं। टीम को सक्सेना द्वारा संचालित गर्ल्स और बॉयज हॉस्टल के भी दस्तावेज मिले हैं, जिन पर भी कार्रवाई की गई। मिली जानकारी अनुसार सक्सेना के दो बेटे हैं जो मेडिकल की पढ़ाई कर रहे हैं।

Related posts

उज्जैन जिला अस्पताल के डॉक्टर और नर्स का वीडियो वायरल

mukesh awasthi

सोशल मीडिया आई डी हैक कर सायबर क्राइम करने वाले लगा रहे फायनेंसियल फ्रॉड के दांव

mukesh awasthi

पुलिस का अमानवीय व्यवहार , दुर्घटना में मृत व्यक्ति को ऑटो में डालकर अस्पताल भेजा

mukesh awasthi
G-VC9JMYMK9L