मुंबई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1984 के सिख विरोधी दंगों को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने यहां एक अंग्रेजी टीवी चैनल के कार्यक्रम में कहा- ‘‘चार साल पहले किसी ने नहीं सोचा था कि 1984 के सिख नरसंहार के दोषी कांग्रेस नेताओं को सजा मिलने लगेगी, लोगों को इंसाफ मिलने लगेगा।’’ दिल्ली हाईकोर्ट ने सिख विरोधी दंगों में सोमवार को कांग्रेस नेता सज्जन कुमार समेत चार लोगों को उम्रकैद की सजा सुनाई है। मोदी मंगलवार को महाराष्ट्र दौरे पर हैं। वे यहां ठाणे और पुणे में 41 हजार करोड़ रुपए की मेट्रो और आवासीय योजनाओं की आधारशिला रखेंगे।
अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘चार साल पहले ये भी किसी ने नहीं सोचा था कि एक दिन हेलिकॉप्टर घोटाले का इतना बड़ा राजदार, क्रिश्चियन मिशेल भारत में होगा, सारी कड़ियां जोड़ रहा होगा।’’ राफेल का मुद्दा उठाते उन्होंने कहा, ‘‘ये भी पहली बार हुआ है जब कुछ लोग सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए देश की सबसे बड़ी अदालत गए और अदालत से उन्हें दो टूक जवाब मिला कि जो काम हुआ है, वह पूरी पारदर्शिता से हुआ है, ईमानदारी से हुआ है।’’
शिवसेना कार्यक्रम का बहिष्कार करेगी
मैट्रो रेलवे लाइन के शिलान्यास कार्यक्रम में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को आमंत्रण नहीं दिया गया। इसके बाद पार्टी के विधायकों, सांसदों और नगरसेवकों ने कार्यक्रम का बहिष्कार करने का फैसला किया है। मेट्रो परियोजनाओं का श्रेय लेने के लिए भाजपा और शिवसेना में होड़ मची है। दोनों ने परियोजना वाले क्षेत्र के आसपास अपनी-अपनी पार्टियों के पोस्टर्स लगाए हैं।
8,416 करोड़ रुपए की है ठाणे-मेट्रो परियोजना
ठाणे-भिवंडी-कल्याण मेट्रो रेलमार्ग-5 की अनुमानित लागत 8,416 करोड़ रुपए है। 24.9 किलोमीटर लंबे इस मार्ग पर 17 स्टेशन होंगे। पूरी प्रणाली छह कोच की मेट्रो रेल के मुताबिक तैयार की जाएगी। 2021 तक इस मार्ग से 2.29 लाख लोगों के रोजाना सफर करने की उम्मीद है।
पुणे में भी मेट्रो परियोजना का शुभारंभ
प्रधानमंत्री पुणे में भी मेट्रो परियोजना की तीसरी लाइन (हिंजेवाडी और शिवाजीनगर के बीच) की आधारशिला रखेंगे। हिंजेवाड़ी से शिवाजीनगर के बीच की मेट्रो लाइन की लंबाई 23 किलोमीटर है और इसकी अनुमानित लागत 8,313 करोड़ रुपए है। मोदी मंगलवार रात को ही पुणे से दिल्ली वापस आ जाएंगे। बुधवार को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह मुंबई पहुंच रहे हैं।