संसद का शीतकालीन सत्र के पहले दिन अटल जी समेत दिवंगतों की दी गई श्रद्धांजलि

नई दिल्ली। पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की मतगणना के बीच मंगलवार को संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हुआ। यह मोदी सरकार के कार्यकाल का अंतिम पूर्णकालिक सत्र होगा। यही वजह है कि सरकार इसे काफी अहम मान रही है। हालांकि, सत्र के पहले दिन दोनों सदनों में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, अनंत कुमार और पूर्व लोकसभा स्पीकर सोमनाथ चटर्जी को श्रद्धांजलि दी गई। सदन के शुरुआत में लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने अटल बिहारी वाजपेयी, सोमनाथ चटर्जी, केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार, सांसद भोला सिंह, एम आई शानवास और मोहम्मद असरुल हक के लिए शोक संदेश पढ़ा। श्रद्धांजलि देने के बाद सदन की कार्यवाही को आज के लिए स्थगित कर दी गई।
सत्र में हिस्सा लेने पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि यह बेहद महत्वपूर्ण सत्र है। जनता के लिए अहमियत रखने वाले कई मुद्दे उठाए जाएंगे और मुझे भरोसा है कि संसद के सभी सदस्य इस भावना की कद्र करेंगे और आगे बढ़ेंगे। हमारी कोशिश है कि सदन में सभी मुद्दों पर चर्चा हो।

Test

पीएम ने साथ ही यह भी कहा कि उम्मीद है कि शीत सत्र में सांसद जनकल्याण के मुद्दों पर समय लगाएंगे, खुद पर नहीं।
इससे पहले सोमवार को सत्र से पहले बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद के सुचारू संचालन के लिए सभी दलों से सहयोग मांगा। साथ ही कहा कि जनता से जुड़े मुद्दों के लिए वह सदन में देर रात तक काम करने के लिए भी तैयार हैं।

Comments are closed.

Translate »