केसरिया हिन्दुस्तान निमार्ण संघ की बैठक सम्पन्न

दायित्वो के साथ समाज मे बताई संघ भूमिका

नरसिंहपुर । केसरिया हिन्दुस्तान निर्माण संघ की बैठक आयोजन गत दिवस संघ प्रदेश अध्यक्ष नंदकिशोर ठाकुर के मगरधा चौराहा स्थित निावस पर सम्पन्न हुई
बैठक को संबोधित करते हुये प्रदेश अध्यक्ष नंदकिशोर ठाकुर ने कहा कि केसरिया हिन्दुस्तान निर्माण संघ का मुख्य उद्देश्य सनातन धर्म की रक्षा , गौ हत्या पर रोक धर्म के प्रति लोगो को जागरूक करना राम मंदिर निमार्ण के साथ साथ अपने गांव कस्बो में स्थित पुराने मंदिरो का जीर्णेद्धार करना एंव उनका रख रखाव क रना भी संघ का दात्यिव हैं एवं समाज सेवा के लिए संघ के पदाधिकारियों को हमेशा अग्रणी रहना होगा हमेशा समाजिक कार्यो में तत्पर्यता दिखानी होगी एवं संघ का कोई भी व्यक्ती दुर्गुणो में शामिल ना हो और समाज में अच्छी मानसिकता का परिचय देना होगा क्योकि समाज को हम तभी अच्छी सेवा दे सकते है जब हम स्वंय अपनी जिम्मेदारी को बखूवी निभायेगें
पदाधिकारियो ने रखे विचार
बैटठक मे उपस्थित पदाधिकारियो ने अपने विचार रखते हुये बताया कि हमें केवल मनुष्य मात्र की सेवा नही करना बल्कि समस्त जीव जगत व धर्म की भी रक्षा करना है और यह तभी संभव हो सकता है जब हम समाज को एकता का सूत्र से बांधने मे सफल होगें गौ सेवा पर जोर डालते हुये कहा कि भारत में गौहत्या काफी ज्यादा मात्रा मे हो रही है और हमें उसे बंद कराने के लिये आगे आना होगा क्योकि गाय हमारी माता है और गाय का हर एक अंग हमारे लिये किसी बरदान से कम नही है क्योकि गाय से प्राप्त होने वाले गोबर ,दूध ,मूत्र, इत्यादि हमारे लिये औषधि का कार्य करते है यह वास्तविकता है कि यदि हम एक लीटर पानी एक चम्मच गोबर की राख को डालते है तो उसमें ४७ प्रतिशत आक्सीजन बन जाती है और वह मनुष्य के लिये काफी लाभ दायक होती है हालिक इस बात को बखूबी माना होगा कि गाय का दूध किसी अमृत से कम नही है क्योकि विज्ञान का सर्च साबित करता है खून की कमी आने पर गाय के दूध से जो व्यक्ति के शरीर मे हीमोग्लोबन बनने की क्षमता आती है वह किसी अन्य दवाई व किसी औषधि से नही आ सकती ऐसे अनेक उदाहरण देकर गौ सेवा के बारे बताया गया ।
इनकी रही उपस्थिति
बैठक में प्रदेश अध्यक्ष नंदकिशोर ठाकुर ,प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमार मेहरा , देवेन्द्र नेमा , बब्वन सेन , दीपक ठाकुर , अंकित महराज , पवन महाराज, धर्मेछद्र लहरिया , सुरभी पाटकर , प्रियांशी चौरसिया , साकेत कुशवाहा , नरेन्द्र जाटव , सूरज जाटव , अनुज ,रोहित, राहुल , अनुज, राहुल साहू , हेमराज सेन , रत्नेश दुबे , वीरेन्द्र सत्यम बैरागी , सौरभ पटैल , रघुराव मराठा , प्रहलाद महाराज ,कैलाश नेमा गजराज राजपूत , आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

Comments are closed.