Navlok Samachar
खास खबरे

उज्जैन के पास आरपीएफ जवानों से बदमाशों ने AK 47 छीनी

उज्जैन। बड़नगर के पास सुंदरबाद से रेलवे ट्रैक पर रात गस्त कर रहे दो आरपीएफ जवानों पर हमला कर बदमाशों ने एके-47 और जिंदा कारतूस छीन लिए। हादसे में घायल सहायक उप निरीक्षक कमलेश शर्मा और प्रधान आरक्षक राकेश कुशवाहा को इलाज के लिए रतलाम रेफर किया गया है।

घटना के बाद जैसे ही पुलिस को इसी सूचना मिली उन्होंने तुरंत सर्चिंग शुरू कर दी। उज्जैन एसपी सचिन अतुलकर का कहना है कि बदनावर, बड़नगर के सभी गावों में सर्चिंग चल रही है। इसके साथ ही मोगिया जाति के लोगों को भी ढूंढा जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक दोनों जवान वायर चोरी को रोकने के लिए गस्त कर रहे थे। तभी रात करीब एक बजे रेलवे ट्रैक पर 5 लोग संदिग्ध अवस्था में घूमते दिखे। दोनों जवान उनकी ओर दौड़े और एक व्यक्ति भगवान सिंह निवासी टोकरा को पकड़कर पूछताछ करने लगे। इसी दौरान करीब एक दर्जन बदमाश वहां पहुंचे और उन पर हमला कर दिया। इसके बाद उन्होंने जवानों से एके-47 और जिंदा कारतूस भी लूट लिए।

बताया जा रहा है कि इस वारदात को अंजाम देने के बाद वे बड़नगर की ओर फरार हो गए। दोनों जवानों ने इसकी सूचना अपने अधिकारियों को दी तो वे तुरंत सतर्क हो गए। पुलिस ने भी तुरंत इलाके की नाकेबंदी कर सर्चिंग शुरू कर दी।

Related posts

भय्यू महाराज आत्महत्या मामले में पहली बार सामने आईं पत्नी और बेटी, पुलिस से की ये मांग

mukesh awasthi

होलाष्टक प्रारंभ – जाने होलाष्टक क्या है , क्या करें क्या न करे

mukesh awasthi

‘जानेमन, तुम छिप-छिप कर आना’, आइएएस चंद्रकला ने फिर लिखी एक कविता

mukesh awasthi
G-VC9JMYMK9L