दिल्ली में ईवीएम मामले की शिकायत करने मुख्य चुनाव आयुक्त से मिले कमलनाथ

भोपाल। मंगलवार दोपहर कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने दिल्ली में मुख्य चुनाव आयुक्त से मिल मध्य प्रदेश में स्ट्रांग रुम में इवीएम के प्रति बरती जा रही लापरवाही की शिकायत की। प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ, पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल एवं सांसद विवेक तन्खा शामिल थे।

मुख्य चुनाव आयुक्त से शिकायत के बाद कमलनाथ ने कहा कि हमने चुनाव आयोग से मध्य प्रदेश में स्ट्रांग रुम के हालातों से चुनाव आयोग से अवगत कराया गया है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग से मांग की गई है कि मतगणना के बारे में हमने चुनाव आयोग से मांग की है कि हर राउंड के बाद परिणाम की घोषणा की जाए इसके बाद परिणाम घोषित किए जाएं।

कमलनाथ ने कहा कि उन्होंने चुनाव आयोग से मांग की है कि ईवीएम के मामले में जो भी कर्मचारी लापरवाही बरती है। उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

Comments are closed.

Translate »