अगले साल 3 सुपरमून, 19 फरवरी को पृथ्वी के सबसे करीब होगा चांद

भोपाल. अगले वर्ष की जनवरी से मार्च तक आने वाली तीन पूर्णिमा में लोगों को सुपरमून के दीदार होंगे, यानि चंद्रमा पूर्णिमा में दिखने वाले आकार से कुछ ज्यादा बड़ा दिखेगा। 2019 में 21 जनवरी, 19 फरवरी और 21 मार्च को पूर्णिमा है, और इसमें पूर्णिमा का मून सुपरमून होगा।
विज्ञान संचारिका सारिका घारू ने बताया कि पृथ्वी की परिक्रमा करता हुआ चंद्रमा जब पृथ्वी से 3,61,740 किलोमीटर या इससे कम दूरी पर आ जाता है तो वह सुपरमून कहा जाता है। 19 फरवरी का सुपरमून साल का सबसे नजदीकी सुपरमून होगा। सुपरमून की स्थिति में चंद्रमा माइक्रो मून की तुलना में 30 प्रतिशत ज्यादा चमकदार दिखेगा।

Comments are closed.