Navlok Samachar
आसपास

गुरूनानक चैरिटेबल मेडिकल में1500 से अधिक मरीजों ने डॉक्टरों से अपना चेकअप करवाया।

राजू प्रजापति

भोपाल / गुरूनानक चैरिटेबल मेडिकल सेंटर द्वारा गुरुद्वारा टी टी नगर में आयोजित मेडिकल कैंप गुरूनानक देवजी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में लगाया गया। जिसमे 1500 से अधिक मरीजों ने विशेषज्ञ डॉक्टरों से अपना चेकअप करवाया। आंखों के 425 मरीजों ने अपना चेकअप करवाया जिसमे जांच उपरान्त 62 मरीजों के आंखों में मोतियाबिंद पाया गया जिनका आपरेशन डॉक्टर गुरदीप सिंह अपने नए क्लिनिक में करेंगे।
ब्लड शुगर जांच के 125, हड्डी रोग के 81, गैस्ट्रो उदर रोग के 115, नाक कान गला 174 और डेंटल के 55, मेडिसिन के 68, चर्म रोग के 58, सुजोक 70, ई सी जी 50, हेपेटाइटिस बी एवं सी 44 आदि आदि ने अपना चेकअप करवाया। कार्यक्रम में मुख्य अथिति श्रीमती हरबंस कौर चेयरपर्सन आमेर ग्रुप। एवं विशेष अतिथि बी. एस. यादव चेयरपर्सन आई.ई.एस ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन, मेडिकल कैम्प के अध्यक्ष जे.पी.एस. अरोरा, मेडिकल कैम्प ओर्गाएनाइसेर चेयरमैन कुलदीप सिंह गुलाटी, गुरद्वारा टी. टी. नगर के अध्यक्ष महंगा सिंह, प्रवक्ता गुरचरण सिंह अरोरा आदि ने दीप प्रज्वलित कर कैम्प की शुरुआत की।
प्रवक्ता गुरचरण सिंह अरोरा ने बताया कि विशेषज्ञ डाक्टरो ने मरीजो का निःशुल्क इलाज किया।


विशेषज्ञ डॉक्टर में :-

नेत्र रोग – डॉ. गुरदीप सिंह।
डॉ. जगमीत कौर।
डॉ. मनबीर सिंह
फिजिशियन – डॉ. डी सी मिश्रा।
डॉ. के एस सलूजा।
डॉ. हरप्रीत अरोरा
उदर रोग – डॉ. वीरेंदर सिंह चौधरी, डॉ टिकेंद्र शर्मा।
नाक कान गला – डॉ. प्रदीप चौरे।
हृदय रोग – डॉ. गुरमीत सिंह, डॉ रविकांत
पैथोलॉजी – डॉ. पी के प्रधान, डॉ जसप्रीत कौरहड्डी रोग – डॉ. सौरभ शर्मा।स्त्री रोग – डॉ. श्रीमती आशा तिवारी।दन्त रोग – डॉ. अभिनव पण्डया, डॉ शिवानी पंडित।होमियोपैथी – डॉ. बी डी सोनी।चर्म रिग – तान्या त्रिवेदी।
शिशु रोग – डॉ. राकेश भार्गव, डॉ जगमीत कौर चावला।सूजोक एक्वा प्रेशर – डॉ. पंकज जैन आदि ने निशुल्क चेकअप कर इलाज किया।नटखट क्लिनिक के सौजन्य से फ्रीवैक्सीनेशनउपलब्ध कराई गयी। इस अवसर पर मोतियाबिंद के मरीजो के लिए कृतिम लेंस प्रत्यारोपण की निःशुल्क सुविधा उपलब्ध होगी।प्रवक्ता गुरुचरण सिंह अरोरा ने बताया किउपोरोक्त कैंप में गरीब मरीजो को बी. पी. एल. कार्ड धारकों को जरुरी दवाइयां निःशुल्क उपलब्ध कराई गयी।

Related posts

कृषि क्षेत्र को मजबूती देने में खाद, बीज विक्रेताओं का महत्वपूर्ण योगदान : मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ

mukesh awasthi

सीजनल सब्जियों के भाव मे तेजी से बिगड़ा रसोई का बजट

mukesh awasthi

भाजपा द्वारा जारी नारी षक्ति संकल्प पत्र केवल घड़ियाली आॅंसू ही नहीं, महिलाओं के साथ एक निर्मम छलावा भी है: षोभा ओझा

mukesh awasthi
G-VC9JMYMK9L