Navlok Samachar
आसपास

सांची नगर परिषद सहित सात नगरीय निकायों में आम निर्वाचन प्रस्तावित

मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्यक्रम जारी

राजू प्रजापति
रायसेन ।राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा सांची नगर परिषद सहित 7 नगरीय निकायों में प्रस्तावित आम निर्वाचन के लिये मतदाता सूची तैयार करने और एक जनवरी 2018 की संदर्भ तारीख के आधार पर फोटोयुक्त मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। नगर पालिका परिषद् धनपुरी, उमरिया, अनूपपुर और नगर परिषद् नरवर, साँची, चुरहट और भैंसदेही में आम निर्वाचन प्रस्तावित हैं।
सचिव राज्य निर्वाचन आयोग श्रीमती सुनीता त्रिपाठी ने जानकारी दी है कि प्राधिकृत कर्मचारियों की नियुक्ति, दावे, आपत्ति केन्द्रों का निर्धारण एवं प्रशिक्षण एक दिसम्बर को होगा। प्रारूप मतदाता सूची का विहित स्थानों पर सार्वजनिक प्रकाशन 13 दिसम्बर को किया जायेगा। दावे-आपत्ति 19 दिसम्बर तक लिये जायेंगे। दावे-आपत्तियों का निराकरण 22 दिसम्बर तक किया जायेगा। फोटोयुक्त मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 26 दिसम्बर को किया जायेगा।

Related posts

लोकायुक्त ने सहकारिता उपायुक्त केके द्विवेदी को रंगे हाथों पकड़ा, जिम्मेदारी देने के बदले दो लाख मांगी थी रिश्वत

mukesh awasthi

मोदी ने कहा- कांग्रेस राज में भ्रष्टाचार ऐसा फैला कि नोटबंदी जैसी तेज दवा इस्तेमाल करनी पड़ी

mukesh awasthi

जिला असिस्मेंट कमेटी की बैठक संपन्न कलेक्टर ने दिये आवश्यक निर्देश

mukesh awasthi
G-VC9JMYMK9L