अब कांग्रेस ने किया राष्ट्रीय आजीविका मिशन कर्मचारियों को नियमित करने का ऐलान

भोपाल. विधानसभा चुनावों से ठीक पहले कांग्रेस बड़े पैमाने पर वोटरों का रुख अपनी तरफ मोड़ने की कोशिश कर रही है। कुछ दिन पहले पुलिस कर्मियों को साप्ताहिक अवकाश देने के साथ ही 7 बड़े ऐलान किए थे। सोमवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने एक बार फिर से संविदा कर्मचारियों को नियमित करने की घोषणा की है। इस बार राष्ट्रीय आजीविका मिशन में राज्य, जिला एवं ब्लॉक स्तर पर कार्यरत संविदा कर्मचारियों को नियमित करने की बात कही गई है।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा है कि हमारी सरकार बनी तो हम इसके पहले कांग्रेस ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी सहायिका एवं आशा कार्यकर्ताओं को नियमित करने के साथ ही मध्यान्ह भोजन में काम करने वाली रसोईयों का मानदेय बढ़ाने की घोषणा की थी। इसके साथ ही स्वसहायता समूह की महिलाओं के कर्जे माफ करने और ग्राम पंचायत सचिव रोजगार सहायक, अतिथि शिक्षक एवं समस्त संविदा कर्मचारियों को नियमित करने की घोषणा भी कर चुके हैं।

वोटरों को लुभाने की कांग्रेस के प्रमुख ऐलान

पुलिस कर्मचारियों को साप्ताहिक अवकाश की सुविधा, कमियों को दूर करने के लिए 50 हजार भर्तियां।
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन में राज्य , ज़िला एवं ब्लॉक स्तर पर कार्यरत संविदा कर्मचारियों को नियमित करेंगे…
गौ माता की रक्षा हेतु हर ग्राम पंचायत में गौशाला का निर्माण किया जावेगा एवं गौ रक्षकों को रोजगार देते हुए गौ सेवा की जाएगी।
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका तथा आशा कार्यकर्ताओं को नियमित किया जाएगा।
मध्यान भोजन का काम करने वाली रसोइयों का मानदेय बढ़ाया जाएगा।
हम स्व सहायता समूह की महिलाओं के कर्जे माफ करेंगे।
ग्राम पंचायत सचिव रोजगार सहायक अतिथि शिक्षक एवं समस्त संविदा कर्मचारियों को नियमित किया जाएगा।
जिन संविदा कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया गया है उन्हे पुनः नौकरी में वापस रखा जायेगा।

Comments are closed.

Translate »