भोपाल. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह अशोकनगर में रोड शो के दौरान वाहन से फिसल गए। इसके बाद उनकी सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें संभाला। शाह ने शनिवार को मध्यप्रदेश के भिंड और करैरा में जनसभाएं भी कीं। यहां उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।
शाह ने कहा, “जिस राहुल गांधी को ये नहीं पता कि आलू फैक्ट्री में बनता है या जमीन के अन्दर होता है, वो किसानों का दर्द भला क्या समझेंगे। उनकी आंखों में इटैलियन चश्मा चढ़ा हुआ है, वह किसानों के दर्द की बात करते हैं। वे पूछते हैं कि मोदी सरकार या शिवराज सरकार ने किसानों के लिए क्या किया? मैं बताता हूं, दिग्गी सरकार थी जिसने 18 फीसदी पर ब्याज पर लोन मिलता था। शिवराज सरकार आई, उसने 18 से 16 से 14, 12 और 10 से घटते-घटते अब शून्य ब्याज पर किसानों को लोन दिया जाने लगा।”
कमलनाथ जी इस आयु में ज्यादा जोर से नहीं बोलना चाहिए : अमित शाह ने कहा, “कमलनाथ जी ने पूछा कि मोदी सरकार ने मध्य प्रदेश को क्या दिया? मेरी कमलनाथ जी को एक सलाह है, आपकी आयु बहुत हो चुकी है, इतनी उम्र में ज्यादा जोर से न बोलिए। झटका लग सकता है। मैं कहता हूं, हमसे साढ़े चार साल का हिसाब मांगने वाले आपसे जनता साढ़े चार पीढ़ियों की सत्ता का हिसाब मांगती है।”
मोदी शिवराज के पीछे चट्टान की खड़े रहे
अमित शाह ने कहा कि मध्य प्रदेश में शिवराज जी और केंद्र में मोदी जी की जोड़ी एक मणिकांचन संयोग है। कांग्रेस ने सरकार मप्र के किसानों के लिए 1 लाख 34 हजार करोड़ लोन दिया, इसे बढ़ाकर बढ़ाकर 3 लाख 44 हजार करोड़ रुपए मदद दी। नरेंद्र भाई शिवराज सिंह के पीछे चट्टान की तरह खड़ा है। वह हर तरह की मदद करने को तैयार है।
‘मैं 129 योजनाओं की सूची लाया हूं’

शाह ने कहा, “मैं 129 योजनाओं की सूची लेकर आया हूं। हर वर्ग और समाज की योजनाएं हैं। जिन्हें देश में लागू किया गया। इससे समाज का हर तबके को लाभ मिल रहा है। कांग्रेस पार्टी को मध्य प्रदेश में 55 साल का समय मिला और उन्होंने राज्य को बीमारू बनाकर छोड़ दिया, भाजपा की सरकार ने मध्यप्रदेश को विकसित राज्य की श्रेणी में लाने का काम किया है। ”
अशोकनगर में 25 क्विंटल फूलों से शाह का स्वागत
इसके पहले अमित शाह ने अशोकनगर में रोड शो किया। रोड शो के दौरान उनका स्वागत करने के लिए 25 क्विंटल फूलों से स्वागत हुआ। उनका रोड शो एचडीएफसी चौराहे से शुरू हुआ और ये तुलसी पार्क में जाकर समाप्त हुआ। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार अमित शाह अशोकनगर पहुंचे।
अमित शाह ने ट्वीट किया, “रोड शो के दौरान साफ देख रहा हूं कि पूरा मध्य प्रदेश भाजपामय हो गया। मध्य प्रदेश के अशोकनगर के रोड शो में जनता का अपार उत्साह आप सभी के साथ साझा कर रहा हूं।”
Comments are closed.