भोपाल- दक्षिण पश्चिम विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी पीसी शर्मा का शुक्रवार से जनसंपर्क का दूसरा चरण प्रारंभ हुआ। प्रचार के 12 दिनों में 12 वार्डों में पहुंचकर उन्होने हर मतदाता और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने की कोशिश की अब दूसरे चरण में वे जहां जहां नही जा पाये है वे कार्यकर्ताओं से साथ रणनीति बनाकर उन क्षेत्रों में पहुंच रहे है। शर्मा ने रहवासी समितियों, कार्यकर्ताओं, समाजसेवियों, संस्थाओं से बैठकों का दौर शुरु कर दिया है। वे जनसंपर्क के साथ कार्यकर्ताओं से संपर्क कर लगातार फीड बैक ले रहे है। कार्यकर्ताओं की लंबी फौज की वजह से दक्षिण पश्चिम विधानसभा सीट से शर्मा की जीत के आसार बढ गए है। कांग्रेस के झुग्गी झोपडी के नेता ईश्वर सिंह चौहान ने गरीब बस्ती में मोर्चा संभाल रखा है तो कांग्रेस पार्षद मोनू सक्सेना, अमित शर्मा, सीमा प्रवीण सक्सेना, संतोष कंसाना, सबिस्ता जकी, गुडूडू चौहान वार्ड में लगातार घर घर जाकर पीले चावल देकर मतदाताओं से पीसी शर्मा के पक्ष में मतदान की अपील कर रहे है। वही संजीव सक्सेना, आभा सिंह, सूरज तिवारी, वाहिद लश्करी, पंकज शर्मा, अखिलेश जैन, जवाहर पंजाबी, सीएम पटेल, संतोष परिहार, राजेन्द्र चौहान, राखी परमार, राजू गुर्जर, सुरेन्द्र सिंह तोमर, विनोद चौहान, राजू संगोलिया, अभिषेक राय, शशिकला चंटोले, राहुल डगे, शकुन राणा, ओम प्रकाश रजक, शोभा, अविनाश कडवे, दिलिप मसके, हिमांशु धाकड,वासुदेव गोस्वामी, विष्णु खटीक, राहुल जाधव, महेन्द्र जाधव, संतोष चौधरी, दिनेश, अखिलेश जैन, सत्येन्द्र महावर, विजेन्द्र शुक्ला, राजेश यादव,राकेश यादव, मधु भार्गव पूर्व महापौर, राजेश गुप्ता, सोनू सारस्वत, सुशील शर्मा, सिवी शर्मा और गौरव शर्मा ने अपने अपने वार्डो में महात्वपूर्ण जिम्मेदारी संभाल रखी है। शर्मा ने सभी कार्यकर्ताओ को वार्डो में रहकर प्रचार करने और घर-घर जाकर जाकर मतदाताओं के पास पहुंचने के लिए निर्देशित किया है।
previous post