कमलनाथ के पुलिसकर्मियों से कई बड़े वादे, बेरोजगारों के लिए 50 हजार नई भर्तियां भी

मध्यप्रदेश पुलिस में कार्यरत एक लाख से ज्यादा कर्मचारियों के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने बड़ा एलान किया है। कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा है कि पुलिस कर्मचारियों को सप्ताह में एक दिन का अवकाश दिया जाएगा।
कमलनाथ ने सोशल मीडिया ट्विटर पर लिखा है कि पुलिसकर्मियों का आवास भत्ता 1400 रुपये से बढ़ाकर पांच हजार रुपये कर देंगे। कमलनाथ ने लिखा है, “सप्ताह में एक दिन का अवकाश, 50,000 नये पुलिसकर्मियों की भर्ती, आवास भत्ता 5000 रुपया प्रतिमाह, प्रतिदिन के ड्यूटी समय में कमी, बजट मे बढ़ोतरी कर 9600 करोड़, 40,000 नये आवास का निर्माण।
कमलनाथ ने 50,000 पुलिसकर्मियों की भर्ती कर पुलिस बल की कमी को दूर करने की बात की है। साथ ही हरदिन के ड्यूटी समय को कम करने की भी बात की है। कमलनाथ ने पुलिस को काम करने के लिये तनावमुक्त वातावरण देने की घोषणा की है।

पुलिस महकमा बहुत तनाव में काम करता है। ऐसे में कमलनाथ का पुलिस कर्मचारियों के लिए किए गए कई एलान से पुलिसकर्मियों में उम्मीद जग सकती है। राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने पर पुलिसकर्मियों को यह फायदे मिलेंगे।

Comments are closed.

Translate »