Navlok Samachar
epaperआसपास

नई एसयूव्ही चला रही कॉलेज की छात्रा ने दंपति को कुचला, दोनों की मौत

भोपाल. राजधानी के चूनाभट्टी इलाके में कलियासोत डेम के पास होंडा कंपनी की नई एसयूव्ही चला रही कॉलेज की छात्रा ने दंपति को कुचल दिया। हादसे में दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दंपति चाय का ठेला लगाते थे। घटना सुबह पांच बजे की है।
हजारी लाल मेहरा और उनकी पत्नी विमला मेहरा कलियासोत डेम के पास चाय का ठेला लगाते थे। अलसुबह वे ठेला लेकर जा रहे थे, तभी पीछे एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें कुचल दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार कॉलेज की छात्रा चला रही थी। उसके साथ एक लड़का भी था। हादसे के बाद कार पलट गई। बाद में युवती और लड़का घटनास्थल से भाग गए।

कार पर नहीं है नंबर : कार होंडा कंपनी की एसयूव्ही है। इसे कुछ दिन पहले ही खरीदा गया है। कार का रजिस्ट्रेशन भी अभी नहीं हुआ है। पुलिस कार कंपनी से संपर्क कर इसके खरीदारों का पता लगाने में जुटी है। पुलिस का कहना है कि संभवत: कार इंदौर से अभिर्कन होंडा के शोरूम खरीदी गई है।

Related posts

कमलनाथ सरकार ने आनंद और धर्मस्व विभाग को मर्ज कर बनाया नया अध्यात्म विभाग

mukesh awasthi

शिवराज ने वोट के पहले की कुल देवी की पूजा तो कमलनाथ पहुंचे हनुमान मंदिर

mukesh awasthi

युवक के साथ मारपीट के विरोध में पिपरिया बंद , सोहागपुर में ज्ञापन सौंपा

mukesh awasthi
G-VC9JMYMK9L