विक्रम स्कूल पिपलानी में बीएचईएल द्वारा सतर्कता जागरूकता पर निबंध लेखन प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

नवलोक समाचार भोपाल.
सतर्कता जागरूकता सप्ताह – 2018 के अंतर्गत बीएचईएल भोपाल के सतर्कता विभाग के तत्वावधान में 23 अक्तूबर को विक्रम उच्चतर माध्यमिक स्कूल पिपलानी में “भ्रष्टाचार मिटाओ – नया भारत बनाओ” विषय पर एक निबंध लेखन प्रतियोगिता एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका श्रीमति रूबी कुंडू ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। अपर महाप्रबंधक एवं विभागाध्यक्ष (सतर्कता) श्री अमित शर्मा ने अपने उद्बोधन में सतर्कता जागरूकता सप्ताह के उद्देश्य और महत्व पर प्रकाश डाला। बीएचईएल के महाप्रबंधक (एसओएम एंड आईटी) श्री एस.एम. रामनाथन ने विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किए। अपने उद्बोधन में उन्होने कहा कि “यदि हम किसी के साथ भी अन्याय न करने के सिद्धान्त पर चलें तो भ्रष्टाचार का अंत स्वयं ही  हो जाएगा”। धन्यवाद प्रस्ताव उप महाप्रबंधक श्री पंकज झा ने प्रस्तुत किया। इस अवसर पर बीएचईएल के अन्य अधिकारी अपर महाप्रबंधक (सतर्कता) श्री संजय धवले, उप महाप्रबंधक (एमईएक्स) व सचिव भेल शिक्षा मण्डल श्री आशुतोष चैटर्जी एवं वरिष्ठ अभियंता सतर्कता श्री बीएन चौधरी भी उपस्थित थे॰ प्रतियोगिता में कु तृप्ति रावत एवं कु. ओजस्विनी गुप्ता ने क्रमशः हिन्दी एवं अँग्रेजी निबंध में प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया।

पुरुस्कार वितरण समारोह
हाल ही में स्टीम टर्बाइन विनिर्माण विभाग द्वारा विभिन्न हिन्दी प्रतियोगिताएँ आयोजित की गई। इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक श्री आर.बी. पाटिल एवं श्री शिशिर कुमार बरनवाल, (वरि. उपमहाप्रबंधक) श्री टी.यू सिंह द्वारा विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए । विभाग द्वारा आयोजित तत्कालीन भाषण प्रतियोगिता में राजभाषा अधिकारी श्रीमति पूनम साहू, उप अधिकारी (जनसम्पर्क) श्री सुरेश सोनपुरे एवं श्री अनुप धामने निर्णायक थे तथा निबंध लेखन प्रतियोगिता मे सहायक हिन्दी अधिकारी श्रीमति मीना ठाकुर ने निर्णायक की भूमिका निभाई। विभागीय हिन्दी समिति के सचिव श्री जी.पी. विश्वकर्मा ने कार्यक्रम का संचालन एवं श्री आर.एल. भाभर(वरि. उपमहाप्रबंधक) ने सबका आभार व्यक्त किया।

Comments are closed.

Translate »