सीएम को हराने बुदनी विधानसभा के लिये बनाई जा रही रणनीति- मधूसूदन मिस्ञी लेगे इंटरव्यू
मुकेश अवस्थी, नवलोक समाचार।

मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के जिम्मेदार नेता इस बात पर जोर रहे है कि वे सिर्फ जीत सकने वाले नेताओं को टिकिट दे, इसको लेकर कांग्रेस सर्वे भी करवा रही है। पीसीसी अध्यक्ष कमल नाथ का स्पष्ट कहना है कि कांग्रेस के लिये काम करने वाले या वर्षो से पार्टी से जुडे नेता जातिगण वोट बैक का हवाला देकर टिकिट की मांग न करें बल्कि समाज के सभी वर्गो में उनकी कितनी पैठ है और जीत सकने की कितनी संभावना है इस बात को ध्यान में रखकर टिकिट के लिये प्रयास करें।
जी हां सत्ता से बाहर कांग्रेस इस बार ऐसा कोई भी काम नही करना चाहती, जिससे पार्टी को किसी भी प्रकार का नुकसान हो। पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ से जातिगत वोट बैक का हवाला देकर टिकिट की मांग करने वाले प्रतिनिधि मुलाकात तो कर रहे है, लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष का साफ कहना है कि इस बार जातिगत वोट बैक नही समाज और लोगों में टिकिट मांगने वालो की कितनी पैठ है साथ ही उन्होने इतने सालों में अपने अपने क्षेञ में पार्टी के बैनर तले क्या काम किया है ये बिन्दु आधार होगे। हम बता दें कि प्रदेश भर के जातिगत समाजिक कार्यकर्ता इन दिनो कांग्रेस और भाजपा दोनो ही दलो से अपनी जातिगत समाज के व्यक्ति को मैदान में उतारने के लिये सीएम शिवराजस सहित पीसीसी चीफ कमलनाथ से मुलाकात कर रहे है। सूञो से मिली जानकारी के चलते हाल ही में कमलनाथ्ा से मिले जातिगत समाजिक प्रतिनिधियों से कमलनाथ ने दो टूक कहा है कि आप के समाजिक वोटो के अलावा आपकी जनता में और क्षेञ में क्या स्थिति है ये इस बार अहम है न कि जातिगत वोट बैक कितने है उन्होने कहा है कि आप के जातिगत वोटों के अलावा भी सभी समाजों में आपकी कितनी पैठ है यह भी मायने रखता है। स्पष्ट कर दें कि कांग्रेस इस बार के विधानसभा चुनाव में तीन सर्वे करवा रही है जिसमें एक सर्वे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा एनजीओ के माध्यम से करवा रहे है वही दो सर्वे प्रदेश स्तर पर प्रदेश अध्यक्ष सहित प्रदेश्ा कांग्रेस करवा रही है। जिसमें आम लोगो से विधानसभा क्षेञों में राय ली जा रही है, जिससे अब एक तरफा टिकिट मांगने वाले भी सोच समझ कर अपनी बात रख रहे है वही इस चुनाव में भीतरघात करने से पहले भी अपने कैरियर के बारे में सोच रहे है।
बुदनी के लिये कांग्रेस बना रही है रणनीति
प्रदेश कांग्रेस इस बार विधानसभा चुनाव में सीएम शिवराज के बुदनी विधानसभा में रणनीति बनाकर शिवराज को घेरना चाहती है। इसके लिये इस सीट के लिये जातिगण समीकरणो पर विचार किया जा रहा है, पीसीसी अध्यक्ष ने कहा है इस बार शिवराज को उनकी विधानसभा में घेर का हराने के लिये नेता की तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है इस बार क्षेञ में जातिगत वोट बैक पर विश्लेषण किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि बुदनी विधानसभा में 40 प्रतिशत एससी एसटी के वोटर है वही सीएम की किरार समाज सहित क्षेञ में राजपूत समाज का भी बाहुल्य है। कहा जा रहा है कि इस सीट से किसी आदिवासी नेता को उतार कर आदिवासी समाज के वोटर का ध्रुवीकरण किया जा सकता है। जानकारी के चलते बुदनी विधानसभा से राजकुमार पटेल, विभा पटेल, सहित कांग्रेसी नेता महेश राजपूत के साथ बैठककर रणनीति पर विचार किया जा सकता है। इस सीट पर उम्मीदवार उतारने के लिये कांग्रेस के वरिष्ठ नेता
Comments are closed.