Navlok Samachar
क्राइम अलर्ट

होशंगाबाद के सोहागपुर का मामला-जमीन विवाद में भतीजे ने कुल्‍हाड़ी मारकर की चाची की हत्‍या

कुल्‍हाड़ी से गर्दन पर किये बार, गर्दन कटने से हुई मौत

नवलोक समाचार ,सोहागपुर.
यहां बुधवार के करीब साढे 5 बजे खेत में टेक्‍टर से बखरनी करवा रही महिला को उसके ही कलयुगी भतीजो ने कुल्‍हाड़ी मार कर हत्‍या कर दी है। घटना करीब साढे 5 बजे की बताई जा रही है, जिसके चलते महिला ललिता वाई उर्फ हक्‍को वाई सराठे टेक्‍टर से श्‍ाहर से लगे खेत में फसल कटाई के बाद खेत को बखरवा रही थी, तभी उसके भतीजे रामगोपाल और मुकेश पिता मोहन सराठे के विवाद हुआ, मौके पर हुये विवाद के चलते दोनो ने कुल्‍हाडी उठाकर ललिता वाई सराठे उर्म 55 वर्ष की गर्दन पर मार दी जिससे महिला की मोके पर ही मौत हो गई। घ्‍ाटना की सूचना टेक्‍टर मालिक प्रभुदयाल रघुवंशी ने परिजनो को करीब सवा छ बजे दी्, जिसके बाद पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस ने मृतका के शव को कब्‍ज्‍ो में लिया है पुलिस थाने में पदस्‍थ एस आई आशीष चौधरी ने के अनुसार उन्‍हें पौने सात बजे अस्‍पताल से मेमो प्राप्‍त हुआ था, जिसके उपरांत पुलिस हरकत में आई और आरोपियो को पकड लिया है। आरोपी रामगोपाल हत्‍या के बाद फरार होने वाला था, जिसे नगर की जयमल सिंह कालोनी के पास से गिरफ्‍तार कर लिया कर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

जमीन का है विवाद
मृतका ललिता वाई सराठे और आरोपी रामगोपाल सराठे के बीच खेत की जमीन का विवाद चल रहा है, जिसके चलते पिछली साल आरोपी रामगोपाल एसडीएम कार्यालय के सामने धरने पर भी बैठा था। साथ ही उसने मृतका के खिलाफ सिविल कोर्ट में परिवाद भी लगा रखा है। जानकारी के चलते दोनो के बीच भूमि विवाद पिछले कुछ सालो से चलता आ रहा है, जिस पर सिविल कोर्ट सहित एसडीएम न्‍यायालय में प्रकरण लंबित है। हम बता दें कि मृतका के परिवार में चार पुञियां है और पति मानशिक विछिप्‍त है।

Related posts

स्विफ्ट डिजायर से पकड़ी गई अवैध शराब , आबकारी विभाग की कार्यवाई

mukesh awasthi

जबलपुर में रविवार को बडा हादसा, सीमेंट से भरा ट्रक पलटा 8 लोगों की मौके पर ही मौत

mukesh awasthi

आबकारी विभाग ने भारी मात्रा में पकड़ीअवैध शराब ,इनोवा कार सहित मारुति राजसात।

mukesh awasthi
G-VC9JMYMK9L