दिग्विजय सिंह की नर्मदा याञा का जबलपुर में जोरदार स्‍वागत

नवलोक समाचार, जबलपुर।

पूर्व मुख्‍यमंञी दिग्विजय सिंह की आध्‍यात्‍मिक नर्मदा परिक्रमा आज जबलपुर पहुंची, जहां उनका स्‍वागत स्‍थानीय जनो सहित कांग्रेसियों ने किया। तय कार्यक्रम के चलते आज शाम को करीब 6 बजे ग्‍बारी घाट में महाआरती का आयोजन भी रखा गया है। दशहरे से प्रारंभ हुई नर्मदा परिक्रमा याञा अब जबलपुर में प्रवेश कर गई है, यहां से याञा मंडला होते हुए अमरकंटक की ओर प्रस्‍थान करेगी। जबलपुर में पूर्व मुख्‍यमंञी और उनकी पत्नि अम्रता सिंह के साथ साथ पूर्व सांसद रामेश्‍वर नीखरा सहित कई नर्मदा परिक्रमा करने वाले लोग उनके साथ चल रहे है। यहां जबलपुर मे परिक्रमा याञा के चलते शनिवार की शाम को महाआरती का आयोजन रखा गया है, जिसमें राज्‍य सभा सांसद विवेक तन्‍खा, विधायक तरण भानोत , विवेक अवस्‍थी , सुजीत अवस्‍थी आदि मौजूद रहेंगे, साथ ही स्‍थानीय स्‍तर पर श्रीधरन , कल्‍याणी पांडे, मनोज सेन, सतेन्‍द्र पचौरी, राजेश सोनकर आदि ने लोगों से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है।

देखा अवैध उत्‍खनन, कैमरे में भी किया कैद – दिग्‍गी

आध्‍यमिक याञा कर रहे दिगिवयजय सिंह ने कहा कि उन्‍होने जबलपुर के आसपास याञा के दौरान धरती कछार क्षेञ में अवैध उत्‍खनन होते देखा है और उसकी फोटोग्राफी भी की है। उन्‍होने कहा कि धरती कछार क्षेञ में पोकलेन मशीन से अवैध उत्‍खनन किया जा रहा है साथ ही नाव भी छुपा कर रखी गई है।

Comments are closed.

Translate »