Navlok Samachar
खास खबरेताजा फोटोराज्य

भोपाल में संविदा प्रंगणकों का अनिश्चित कालीन धरना शुरू, सरकार से बहाली की कर रहे मांग।

aapretr

नवलोक समाचार, भोपाल।
यहां प्रदेश की राजधानी में योजना आर्थिक सांख्यिकी विभाग मप्र में 13 वें आयोग की अनुशंसाओं के आधार पर एम.पी. आन लाईन के माध्यम् से 1510 प्रगणकों (सर्वे कर्मचारियों)की नियुक्ति रजिस्टर, जन्म-मृत्यु कार्य, आर्थिक गणना, एनएसएसओ सर्वेक्षण, रोजगार बेराजगार सर्वेक्षण, वेसलाईन सर्वे आदि महत्वपूर्ण कार्यो के लिए की गई थी। विभाग ने विगत वित्तीय वर्ष 31 मार्च को सभी प्रगणकों की संविदा अवधी नहीं बढ़ाई और कहा गया कि आपकी सेवाएं समाप्त की जाती है। जिसके बाद से अब सभी कम्‍प्‍यूटर आपेरटर अनिश्‍च‍ित कालीन धरने पर चले गए है।

पिछले सालों में 31 मार्च 2015 में सेवा समाप्ति के पश्चात् प्रगणकों ने धरना प्रदर्शन, आंदोलन, मंत्री के बंगले का घेराव किया था जिसके पश्चात् योजना एवं आर्थिक सांख्यिकी विभाग द्वारा संविदा अवधि वृद्वि की नस्ती म.प्र. शासन और वित्त विभाग को भेजी गई थी । विभाग द्वारा नस्ती में यह भी उल्लेख किया गया था कि योजना आर्थिक सांख्यिकी विभाग को इन प्रगणकों की आवश्यकता है क्योंकि इनके नहीं होने से विभाग का काफी काम प्रभावित हो रहा है । जिसके कारण इनकी संविदा अवधि बढ़ाई जाए । इस नस्ती को चलते हुये एक वर्ष हो गये हैं, म.प्र. संविदा कर्मचारी अधिकारी महासंघ के बैनर तले आंदोलन कर रहे प्रगणक लगातार मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, विभागीय आयुक्त एवं मंत्री को ज्ञापन देते रहे हैं । अधिकारियों और मंत्रियों से मिलने के बाद आंदोलन कारी प्रगणकों को केवल मिलती रही तो तारीख पे तारीख और आश्वासन पर आश्वासन कि आपकी बहुत जल्दी ही संविदा अवधि बढ़ा दी जायेगी और सेवा से बहाल कर दिया जायेगा । लेकिन एक वर्ष होने के बाद भी अभी तक आदेश जारी नहीं हुये जिससे प्रदेश के 1510 प्रगणकों में आक्रोश व्याप्त हो गया है । जिसके कारण योजना आर्थिके सांख्यिकी विभाग के प्रगणकों ने नीलम पार्क में आज से अनिश्चित कालीन धरना आंदोलन प्रारंभ कर दिया है।
संविदा कर्मचारी अधिकारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रमेश राठौर ने बताया कि यह धरना अभी तीन दिवसीय दिया जा रहा है जिसमें सरकार को चेतावनी दी जा रही है कि यदि प्रगणकों की संविदा बहाली और संविदा वृद्वि के आदेश शीध्र जारी नहीं किये गये तो महासंघ के बैनर तले आमरण अनशन और भूख हड़ताल पर बैठेंगें । जिसकी जिम्मेदारी म.प्र. सरकार और विभाग के मुखिया की होगी। महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रमेश राठौर ने बताया कि कल भी सुबह 12 बजे से धरना प्रारंभ होगा। आभार – भोपाल समाचार डाट काम
;

Related posts

जबलपुर- बीजेपी की पहली लिस्ट से राकेश सिंह के गढ़ में मचा बवाल, कई नेता खडी करेगें मुसीबत

mukesh awasthi

एमपी सरकार निकलेगी कर्मचारियों को बाहर , आदेश जारी

mukesh awasthi

कांग्रेस पार्टी के नेता को पुलिस ने दबोचा दस दिनो से था फरार, पुलिस को करनी पडी मशक्‍कत

mukesh awasthi
G-VC9JMYMK9L