Navlok Samachar
Breaking Newsदेशशिक्षा

गम्भीर आरोपों में DPI ने पूर्व प्रभारी प्राचार्य को किया सस्पेंड

नवलोक समाचार, भोपाल/सोहागपुर
यहां शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पदस्थ उच्च माध्यमिक शिक्षक सुरेश कुमार चौधरी जो कि पूर्व में प्रभारी प्राचार्य के पद पर भी रहा है को लोक शिक्षण संचलालय द्वारा निलंबित कर दिया गया है। सुरेश चौधरी के विरुद्ध कार्यवाई में 7 महीनों का समय लग गया, 4 अगस्त को आयुक्त लोक शिक्षण संचलालय द्वारा निलंबन आदेश जारी कर , संयुक्त संचालक लोक शिक्षण नर्मदापुरम कार्यालय अटैच किया गया है।
बता दे कि उक्त उच्च माध्यमिक  शिक्षक के ऊपर आर्थिक अनियमितता, शाला की नाबालिग छात्राओं के साथ अभद्र व्यवहार , सहित स्टाफ के लोगो द्वारा शिकायत की गई थी। साथ ही बिना पैनल के खुद की पुत्री को अतिथि शिक्षक के पद पर रखा था जिसकी जांच बड़ी धीमी गति से बीईओ संजीव दुबे द्वारा की गई थी। जिसके बाद दो बार टीम बनाकर अलग अलग बयान दर्ज किए गए थे , कहा जा रहा है कि स्कूली छात्राओ द्वारा जो बयान दिए गए थे उसके अनुपात में एफआईआर दर्ज होना चाहिए था, लेकिन ऐसा नही हुआ को जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने वालों की कार्यशैली पर संदेह व्यक्त करता है। शनिवार को कन्या शाला प्रचार्य द्वारा डीपीआई के आदेश का पालन करते हुए सुरेश चौधरी को रिलीव कर दिया गया है।

डीपीआई भोपाल द्वारा जारी किया गया निलंबन आदेश

Related posts

बयान से मुकरे जयंत मलैया; कहा- भाजपा सरकार ने खजाने में छोड़े 1 लाख 60 हजार करोड़

mukesh awasthi

फार्म हाउस में घुसे बदमाशों ने बीएसएफ के रिटायर्ड फौजी दंपती की हत्या की

mukesh awasthi

नोटबंदी की वजह से मां-बेटे रुपयों की हेरा-फेरी कर जमानत पर घूम रहे हैं-नरेंद्र मोदी

mukesh awasthi
G-VC9JMYMK9L