Navlok Samachar
Breaking Newsक्राइम अलर्ट

आपसी रंजिश में गांव के ही युवक ने चलाई गोली

कृष्णकांत पटेल को लगी 2 गोली , नर्मदा अपना अस्पताल में भर्ती , हालत खतरे से बाहर

नवलोक समाचार, सोहागपुर।
यहां फारेस्ट आफिस के सामने रविवार की रात 10 बजे ग्राम सिलारी के युवक कृष्णकांत पटेल को ग्राम के ही एक युवक ने देशी पिस्तौल से गोली मारकर हमला कर दिया। जिसमें घायल युवक को हाथ और जांघ में गोली लगी है उसे होशंगाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है।
बता दे कि कृष्णकांत पटेल ग्राम सिलारी का निवासी है और सोहागपुर में श्रीराम

ग्राम सिलारी चौराहेट के युवक को लगी गोली

कलेक्शन के नाम से कपड़े की दुकान चलाता है , जो कि रविवार की रात 10 के लगभग दुकान बंद कर घर जा रहा था, दुकान बंद कर वह स्टेशन होते हुए फारेस्ट कालोनी के सामने से निकल रहा था तब उसके पीछे एक मोटरसाइकिल सवार युवक ने फायर कर दिया। जिससे युवक कृष्णकांत को गोलियां लग गई है, गोली चलाकर आरोपी फरार हो गया। एसडीओपी मदन मोहन समर ने बताया कि पूछताछ के दौरान घायल युवक ने आरोपी का नाम रामकुमार गुर्जर निवासी सिलारी बताया है जिसको गिरफ्तार करने बाबई पुलिस को सिलारी भेजा गया है। इस घटना से क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल है , पुलिस टीम घटना स्थल पर देर रात तक लगी रही ।

Related posts

छेड़खानी की घटना से तंग आकर लड़की ने कुएं में कूदकर दी जान

mukesh awasthi

आदिवासी महिला से विवाह , परिवार परामर्श केंद्र में संपन्न

mukesh awasthi

1050 किलो ग्राम महुआ लाहान एवं 108 लीटर हाथ भट्टी शराब जप्त

mukesh awasthi
G-VC9JMYMK9L