Navlok Samachar
Breaking Newsराज्यशिक्षा

सरस्वती शिशु मंदिर में मनाया गया गुरुपूर्णिमा पर्व

भोपाल के शिवाजी नगर सरस्वती शिशु मंदिर के गुरु पूर्णिमा कार्यक्रम में पहुचे मंत्री कमल पटेल

नवलोक समाचार, भोपाल।
यहां शिवाजी नगर सरस्वती शिशु मंदिर में गुरुपूर्णिमा कार्यक्रम के चलते विद्यालय संचालन समिति द्वारा आचार्य परिवार का सम्मान समारोह सहित सहभोज का कार्यक्रम रखा गया था, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मध्य प्रदेश शासन में कृषि मंत्री कमल पटेल शामिल हुए।

कार्यक्रम में कृषि मंत्री कमल पटेल ने विद्यालय के आचार्य परिवार को सम्मानित किया।

शिवाजी नगर सरस्वती शिशु मंदिर में गुरुपूर्णिमा उत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए मंत्री कमल पटेल ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा और संस्कृति को ध्यान में रखते हुए आप लोगो को राष्ट्र निर्माण के लिये आगे बढ़ना है , श्री पटेल ने कार्यक्रम में विद्यालय स्टाफ के सभी आचार्य परिवार को सम्मानित किया। कार्यक्रम में शामिल होने आए कृषि मंत्री श्री पटेल ने विद्यालय परिवार के साथ सहभोज भी किया , इस दौरान भोपाल विभाग के विभाग समन्वयक दीपक चंदेवा, समिति अध्यक्ष क्षत्रवीर सिंह राठौर , सचिव आशीष बाजपेई , विद्यालय प्रचार्य रामकुमार व्यास सहित सभी छात्र छत्राये उपस्थित थे।

Related posts

कोरोना नियंत्रण के लिये राज्य-स्तरीय टेक्निकल एडवायजरी कमेटी गठित

mukesh awasthi

फुड पायजनिग से बीमार हुये मरीजो की संख्‍या हुई 350 के पार, अस्‍पताल में जगह न होने से मंगल भवन इलाज जारी

mukesh awasthi

विराट कोहली ने फैट के कारण ग्रिल्ड चिकन छोड़ा तो झाबुआ के रिसर्च सेंटर ने दी कड़कनाथ खाने की सलाह

mukesh awasthi
G-VC9JMYMK9L