Navlok Samachar
राज्य

दलित संघ की नई कार्यकारिणी, भाईजी बने अध्यक्ष

दलित संघ सामाजिक संस्था की नई कार्यकारणी का गठन, भाई जी अहिरवार अध्यक्ष,  ठाकुर दास बने उपाध्यक्ष 
नवलोक समाचार, सोहागपुर।
यहां की सामाजिक और राष्ट्रीय स्तर पर सामाजिक क्षेत्र में काम कर चुकी समाजिक संस्था दलित संघ की नई कार्यकारणी के चुनाव संपन्न हुए,  जिसमें पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के चलते, संस्था में रजिस्टार फर्म्स सोसाइटी के समस्त नियमों का पालन करते हुए चुनाव संपन्न कराए गए। जिसकी विगत दिनों विधिवत सूचना सदस्यों को दी गई एवं चुनाव कराए गए

ठाकुर दास को बनाया गया उपाध्यक्ष

जिस पर संस्था के अध्यक्ष पद हेतु  भाई जी  अहिरवार और उपाध्यक्ष  ठाकुर दास अहिरवार, सचिव रतन उमरे कोषाध्यक्ष , अशोक चौरसिया सह सचिव सुनील रघुवंशी सदस्य लखन लाल अहिरवार एवं गंगा बाई अहिरवार को सम्मानित सदस्यों द्वारा मनोनीत किया गया। इस अवसर पर स्थानीय समाजसेवियों , नगरवासियों, पत्रकारों एवं अन्य संस्थाओं ने बधाइयां प्रेषित की है। संस्था सचिव रतन उमरे ने बताया कि संस्थापक डॉक्टर गोपाल नारायण आवटे की समाजसेवा भावनाओं को पूरा करने संस्था नए सिरे से संगठन को आगे बढ़ाने का काम करेगी।

Related posts

चर्चा में शिवराज और कमलनाथ की केमेस्ट्री

mukesh awasthi

एमसीएमसी रूम में 24 घण्टे की जा रही है पेड न्यूज की मॉनीटरिंग

mukesh awasthi

रायसेन जिले के पहले पॉजीटिव मरीज ने कोरोना से जंग जीती , घर लौटा रिजवान

mukesh awasthi
G-VC9JMYMK9L