Navlok Samachar
Breaking Newsआसपासराज्य

युवक के साथ मारपीट के विरोध में पिपरिया बंद , सोहागपुर में ज्ञापन सौंपा

नवलोक समाचार, सोहागपुर।

पिपरिया के युवक सचिन शर्मा द्वारा सांडिया नर्मदा नदी क्षेत्र में चल रहे रेत उत्खनन की वीडियो बनाने को लेकर रेत ठेकेदार के लोगो द्वारा सचिन शर्मा के साथ मारपीट की गई थी। साथ ही रायसेन जिले की बरेली थाना में अड़ीबाजी की झूठी एफआईआर दर्ज करवा दी गई थी। जिसके विरोध में पिपरिया नगर बंद रखा गया है , बनखेड़ी में पत्रकार संघ और आमजनों ने ज्ञापन देकर

राज्यपाल के नाम ज्ञापन देकर कार्यवाई की मांग

कार्यवाई की मांग की है। उधर सोहागपुर में भी तहसील पत्रकार संघ ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन देकर मारपीट करने वालो के विरुद्ध कार्यवाई करने सहित एफआईआर को खरिज करने की मांग की है। इस दौरान पत्रकार संघ अध्यक्ष मुकेश अवस्थी, सचिव पवन सिंह चौहान, पूर्व अध्यक्ष देवेंद्र कुशवाहा, रीतेष साहू, कपिल मालवीय, सुरेश कोरी, आशीष आचार्य, प्रदीप देवलिया, तरुण मेहरा, सन्दीप चतुर्वेदी, नितेश मिश्रा , अनूप मित्तल , आदि मौजूद रहे।

Related posts

किसान सौदा पत्रक के आधार पर अधिकृत व्यापारियों को भी अपनी उपज विक्रय कर सकेंगे

mukesh awasthi

लीना शर्मा की जमीन नही बिकी किराए पर , बहन को डीएनए रिर्पोट का इंतजार

mukesh awasthi

कभी भी, किसी भी वक्त और किसी भी कार्यालय में पहुंच सकती हूं, गलती न मिले: प्रियंका दास

mukesh awasthi
G-VC9JMYMK9L