Navlok Samachar
Breaking Newsक्राइम अलर्टराजनीति

नप अध्यक्ष पति सहित अन्य के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

बलवा सहित मारपीट की धाराओं में क़िलापुरा वार्ड पार्षद के पति की शिकायत पर एफआईआर दर्ज

स्वदेश संवाददाता, सोहागपुर।
यहां बुधवार की रात राम रहीम ढाबे पर हुई मारपीट की घटना के बाद पुलिस ने गुरुवार की सुबह वशीम खान उम्र 35 वर्ष निवासी क़िलापुरा वार्ड की शिकायत पर नगर परिषद अध्यक्ष पति यशवंत पटेल सहित अन्य लोगो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।

बता दे कि ग्राम करनपुर के समीप सड़क दुर्घटना के बाद पीड़ित पक्ष जब घटना करने वालो को खोजते हुए राम रहीम ढाबे पहुचे तो ढाबा संचालक वशीम खान से भी विवाद हो गया जिसमें नगर परिषद अध्यक्ष लता पटेल के परिवार के लोगो ने मारपीट कर दी। जिसमें गम्भीर चोटे आई है। घटना के बाद नगर ने अफरा तफरी मच गई, घटना के बाद रामगंज और क़िलापुरा में पुलिस बल तैनात किया गया। घटना के बाद दोनों पक्ष के लोगो ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी जिसके बाद वाशिम खान की शिकायत पर यशवंत पटेल , पिंकी पटेल,गौरव , अंकित,निर्मल , रामबाबू सहित 3 अन्य के खिलाफ धारा 147 , 148,149 , 452, 456, 323 , 324 व 506 का मुकदमा पंजीबद्ध किया गया है।

घटना के बाद गरमाई राजनीति

मारपीट की घटना जिन दो पक्षों के बीच हुई है वे दोनों भाजपा से जुड़े हुए है, शिकायतकर्ता पार्षद पति है तो आरोपी पक्ष नगर परिषद अध्यक्ष पति और उनके परिवार के लोग है। घटना के बाद गुरुवार को क्षेत्रीय विधायक ने निवास पर दोनों पक्षों के लोगो को समझाइश दी है। बताया जा रहा है कि मामला राजनीतिक दलों से जुड़ा हुआ होने के चलते रफादफा भी किया जा सकता है।

Related posts

महाकवि कालिदास की कृतियाँ हमें आनन्द से भरती हैं : राज्यपाल श्री पटेल

mukesh awasthi

सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का मिल रहा है लाभ : कृषि मंत्री श्री पटेल

mukesh awasthi

टेल ऐंड के किसानों को प्राथमिकता से पानी उपलब्ध कराएँ: कृषि मंत्री श्री पटेल

mukesh awasthi
G-VC9JMYMK9L