Navlok Samachar
Breaking Newsखेल

हॉकी टूर्नामेंट – नाशिक और सिवनी के बीच फाइनल मुकाबला

नवलोक समाचार, सोहागपुर। स्थानीय स्टेडियम में खेली जा रही ५८वी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व ठाकुर प्रतापभानु सिंह चौहान स्मृति अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता के आज एक क्वार्टर फाइनल एवम दो दो सेमी फाइनल मुकाबले खेले गए। पहला मैच अमरावती नासिक के बीच क्वार्टर फाइनल खेला गया जिसमें नासिक ने ३/१ से मैच जीत कर सेमी फाइनल में प्रवेश किया। पहला सेमी फाइनल सिवनी छपारा, इटारसी के मध्य खेला गया जिसमें सिवनी ने ३/२ से जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया वही दूसरे सेमी फाइनल में नासिक ने इंदौर को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मैच कल दोपहर तीन बजे से खेला जाएगा। फाइनल मैच में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक विजयपाल सिंह उपस्थित रहेंगे। आज मैचों के दौरान अशोक ध्यान चंद, सरंजीत भाटिया, गौरव पालीवाल,  पूर्व पार्षद यशवंत पटेल, ड्रॉ विद्युलता आवटे मंचासिन थे।पार्षद गौरव पालीवाल, सरंजीत भाटिया, दलित संघ की तरफ से ड्रॉ विद्युलता आवटे द्वारा कमेटी सदस्यों का सम्मान किया गया। इस क्रम में अध्यक्ष जयराम रघुवंशी, सायोजक शंकर मालवीय, सचिव अश्विनी सरोज, सौरभ तिवारी, दादूराम, पवन सिंह चौहान, मनोज गोलानी, राजीव दौहरे, अभिनव पालीवाल, अंकित कुबरे आदि का सम्मान किया गया। मैचों के दौरान भानु तिवारी, शेर खान, प्रदीप शर्मा, किशोर जायसवाल, अभिलाष सिंह चंदेल, अभिषेक सिंह चौहान, अंकुश जायसवाल आदि उपस्थित रहे।

Related posts

मोहर्रम – इमाम हुसैन की याद में निकाले गए ताजिया, सवारी भी उठी

mukesh awasthi

अंधे कत्ल का खुलासा- नाबालिक साले ने दोस्तो से मिलकर करवाई हत्या

mukesh awasthi

सदाशिवराव गोलवलकर को लेकर की गई टिप्पणी पर दिग्गी के विरूद्ध एफआईआर दर्ज

mukesh awasthi
G-VC9JMYMK9L