Navlok Samachar
Breaking Newsआसपासग्रामीण ख़बर

ग्राम साँकला के निर्देश केवट ने 2 युवाओं की बचाई जान

नवलोक समाचार, सोहागपुर।
यहां मकर संक्रांति के मौके सांकला और ग्राम गजनई पुल घाट पर नर्मदा नदी में डूब रहे युवकों को छोटी नाव से नारियल पकड़ रहे निर्देश केवट ने बचा लिया वही एक युवक की डूबने से मौत हो गई।

सांकला गजनई पुल घाट में एक युवक के डूबने से मौत

ग्राम सांकला के निर्देश केवट ने खुद की जान की परवाह न करते हुए 2 युवकों को तो बचा लिया लेकिन एक युवक को वह नही बचा पाया, जिससे उसकी पानी मे डूबने से मौत हो गई, मृतक ग्राम सिरवाड़ तहसील बाड़ी का रहने वाला था।
हम लोग जब बता दे कि जनपद अध्यक्ष जालम सिंह पटेल जब गजनई घाट पर चल रहे भंडारा कार्यक्रम में पहुँचे तब एक युवक की डूबने की सूचना मिली,
घटना की जानकारी तुरंत फ़ोन पर शोभापुर चौकी प्रभारी SI वर्षा धाकड़ एवं TI प्रवीण चौहान को जनपद अध्यक्ष श्री पटेल द्वारा दी गई जिसके बाद श्री पटेल ने घटना स्थल पर पहुँचकर बरेली पुलिस की मौजूदगी में चल रहे खोज अभियान की जानकारी ली,
दुबे युवक की तलाश में स्थानीय केवटो ने महाजाल डालकर लगभग 4 घंटों बाद युवक के शव को बाहर निकाला,
उधर घटना स्थल से निर्देश केवट द्वारा 2 लोगो की जान बचाने को लेकर बरेली एवं सोहागपुर पुलिस को युवक को पुरुस्कृत करने एवं प्रशंसा पत्र प्रदान करने हेतु जनपद अध्यक्ष जालम सिंह पटेल द्वारा निर्देशित किया गया।

Related posts

अयोध्या पहुंचे उद्धव ने कहा- मैं पिछले चार साल से सो रहे कुंभकर्ण को जगाने आया हूं

mukesh awasthi

सिवनी मालवा – शहर की सड़कें और वायपास नही सुधरा तो जंगी प्रदर्शन होगा

mukesh awasthi

सतना में तेज रफ्तार बस ने स्कूल वैन को टक्कर मारी, 7 बच्चों समेत 8 की मौत

mukesh awasthi
G-VC9JMYMK9L