Navlok Samachar
Breaking News

युवा दिवस – सरकारी स्कूल में मजदूर बनी छात्राएं

प्रभारी प्रचार्य की तानाशाही युवा दिवस पर स्कूली छात्राओं से उठवाया फर्नीचर , लेट आई छात्राओ को दंड स्वरूप लगवाई उठक बैठक

नवलोक समाचार, सोहागपुर।

यहां शासकीय कन्या शाला के प्रभारी प्रचार्य से स्कूल प्रबंधन नही संभल रहा है, प्रभारी प्रचार्य सुरेश चौधरी का ध्यान शिक्षा व्यवस्था पर नही बल्कि शाला का रिनोवेशन करवाने में ज्यादा है। गुरुवार को विवेकानंद जयंती युवा दिवस पर सूर्य नमस्कार के बाद स्कूली छात्राओं से फर्नीचर उठवाया गया, ये कोई पहला मौका नहीं बल्कि ठंठ के दिनों में प्रतिदिन देखने को मिल रहा है जिसके चलते बाहर बैठने के लिये छात्राओ का उपयोग

सरकारी स्कूल की छात्राओं से उठक बैठक लगवाई जाती है।

मजदूरों की तरह किया जा रहा है टेबल कुर्सी आदि प्रतिदिन छात्राओ से उठवाई जाती है, वही स्कूल में समय से थोड़ा लेट आने वाली छात्राओं को दंड देकर उठक बैठक लगवाई जाती है। मामले की जानकारी मीडियाकर्मियों को लगने पर जब प्रचार्य से चर्चा करने गए तब प्रचार्य सुरेश चौधरी द्वारा उनके साथ अभद्रता की गई।
बता दे कि जब से प्रभारी प्रचार्य के पद पर सुरेश चौधरी को बैठाया गया है तब से कन्या शाला स्कूल चर्चा का विषय बना हुआ है। स्कूल में रिनोवेशन किया जा रहा है, प्रतिदिन कुछ न कुछ काम शाला में किया जा रहा है, चर्चा है कि शाला में परीक्षा निधि , विज्ञान निधि और शाला विकास के मद से लाखों रुपये निकाल कर उपयोग किया गया है लेकिन जिला स्तर के अधिकारियों से इस बात की अनुमति नही ली गई।

उधर विवेकानंद जयंती युवा दिवस पर छात्राओ से काम करवाना और उठक बैठक लगवाने जैसे गम्भीर मामले पर बीईओ संजीव दुबे का कहना है कि ऐसी जानकारी सामने आई है, दोषी के विरुद्ध कार्यवाई जरूर होगी , वरिष्ठ अधिकारियों को कार्यवाई हेतु अवगत कराया जाएगा।

Related posts

हादसा – खड़े ट्रक में जा घुसी यात्रियों से भरी बस

mukesh awasthi

बागेश्वर धाम से दर्शन कर पन्ना पहुचे कमलनाथ

mukesh awasthi

भोपाल – कोलार बीमा कुंज में 51 हजार हनुमान चालीसा पाठ शुरू

mukesh awasthi
G-VC9JMYMK9L