Navlok Samachar
Breaking Newsराज्य

वर्मा ट्रेवल्स – पचमढ़ी इंदौर के बीच खस्ताहाल बस से सफ़र करने को मजबूर यात्री

नवलोक समाचार, नर्मदापुरम।
यहां पचमढ़ी से इंदौर के बीच वर्मा ट्रेवल्स द्वारा रात्रिकालीन बस चलाई जाती है जो कि अब खस्ताहाल हो चुकी है, बस संचालक यात्रियों से किराया तो भरपूर ले रहा है लेकिन सुविधा के नाम पर खस्ताहाल सीट और खताड़ा हो चुकी बस मिल रही है।

वर्मा ट्रेवल्स इंदौर आने जाने वाले यात्रियों को ठग रहा है, बस इतनी खस्ताहाल हो चुकी है कि आरामदायक सीटों की जगह बस में यात्रियों को बैठने में परेशानी हो रही है, स्लीपर भी खराब हालत में है। इंदौर से पिपरिया तक का किराया 800 रुपये तक वसूल किया जा रहा है। मनमाने किराये वसूली पर भी परिवहन विभाग की लगाम

इंदौर से पचमढ़ी के बीच चलने वाली खस्ताहाल वर्मा ट्रेवल्स की बस

बस आपरेटर पर नही लग पा रही, इंदौर से रात 9:30 पर निकलने वाली बस आयेदिन लेटलतीफ निकाली जाती है।

बस में ओव्हर लोड माल

इंदौर से पचमढ़ी के बीच चलने वाली वर्मा ट्रेवल्स की बस में ट्रांसपोर्ट से भेजा जाने वाला माल लोड कर पिपरिया और पचमढ़ी भेजा जा रहा है, ओव्हर लोड कर बस को माल से भरा जाता है, जिसमे समय से निकलने की बजाय बस घण्टो लेट निकाली जाती है, इंदौर के छोटी ग्वालटोली के पास बस को खड़ा कर पिपरिया और पचमढ़ी पहुचाने वाले माल को बस की छत पर बेरोकटोक भरा जाता है। उधर यात्री भी सेवा में कमी के कारण खासे परेशान हो रहे है, नए साल पर इंदौर से सोहागपुर ओर पिपरिया का किराया 800 से एक हजार रुपये प्रति यात्री तक वसूल किया गया है, जबकी वास्तविक किराया 400 के लगभग है। बता दे कि पचमढ़ी से इंदौर के बीच सिर्फ वर्मा बस की एकमात्र साधन है जो यात्रियों को गंतव्य तक लाने ले जाने के लिये है, जिसका सीधा फायदा बस आपरेटर उठा रहा है।

Related posts

विक्रम स्कूल पिपलानी में बीएचईएल द्वारा सतर्कता जागरूकता पर निबंध लेखन प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

mukesh awasthi

भाजपा विधायक ने कहा- मायावती किन्नर से बदतर; महिला आयोग ने जवाब मांगा

mukesh awasthi

कमलनाथ को बधाई

mukesh awasthi
G-VC9JMYMK9L